उत्तराखंड देहरादूनNaresh Bansal Rajya Sabha MP Uttarakhand

उत्तराखंड राज्यसभा चुनाव 2020.. निर्विरोध निर्वाचित हुए नरेश बंसल, बीजेपी में जश्न

बीजेपी के जुझारू कार्यकर्ता नरेश बंसल को उत्तराखंड से निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित किया गया है। प्रदेश से एक ही नामांकन होने के कारण इसके लिए चुनाव की जरूरत ही नहीं पड़ी।

Naresh Bansal: Naresh Bansal Rajya Sabha MP Uttarakhand
Image: Naresh Bansal Rajya Sabha MP Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि बीजेपी के जुझारू कार्यकर्ता नरेश बंसल को उत्तराखंड से निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित किया गया है। प्रदेश से एक ही नामांकन होने के कारण इसके लिए चुनाव की जरूरत ही नहीं पड़ी। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजबब्बर का कार्यकाल 25 नवंबर को पूरा हो गया था। इसके चलते अब खाली हुई प्रदेश की राज्यसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी नरेश बंसल की ताजपोशी होगी। ये तय माना जा रहा था कि नरेश बंसल निर्विरोध चुने जाएंगे। अब तक राज्यसभा की इस सीट का प्रतिनिधित्व कांग्रेस के सांसद राज बब्बर कर रहे थे। अब राज बब्बर की जगह नरेश बंसल सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे। वही अगर हम विधानसभा की गणित को ध्यान से देखें तो कांग्रेस के हाथ से सीट निकालना पूरी तरह से तय था क्योंकि 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के कुल 57 विधायक हैं। हालांकि सीट के लिए पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को प्रत्याशी माने जाने की भी काफी अफवाहें उड़ रही थीं और उनको काफी स्ट्रांग कैंडिडेट भी माना जा रहा था। वह विजय बहुगुणा का नेतृत्व ही था जिसने मार्च 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार को बहुत बड़े संकट में डाल दिया था। बता दें कि विजय बहुगुणा के कारण कांग्रेस के 9 विधायकों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। उसके बाद बहुगुणा ने विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा। आखिरकार नरेश बंसल ने बाजी मार ली और अब वे राज्यसभा में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।