उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसा गंगोलीहाट के खिरमांडे कनालीछीना मोटर मार्ग पर हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां सुकड़ी धार के पास एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। वाहन का नंबर UK06TA5024 है। खबर है कि नियंत्रण खोने से कार 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में सवार कमल कुमार पुत्र राजेंद्र राम निवासी जाड़ापानी उम्र 22 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके अलावा इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। गंभीर रूप से घायल युवक का नाम सागर प्रसाद है, जो कि जाड़ापानी, थाना बेरीनाग का रहने वाला है। उसे ग्रामीणों एवं स्थानीय पुलिस की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट लाया गया। यहां से चिकित्सकों द्वारा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: प्रेमी के साथ रहने के लिए पत्नी ने करवाई पति की हत्या..उजड़ गया परिवार