उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालElephant on Kotdwar-Dugadda highway

उत्तराखंड: दिन-दहाड़े हाईवे पर आ धमका विशालकाय हाथी..लगा लंबा जाम

कोटद्वार-दुगड्डा के बीच पांचवीं मिल के पास सड़क पर अचानक एक विशालकाय हाथी आ धमका...आगे पढ़िए

Kotdwar Dugadda Marg Elephant: Elephant on Kotdwar-Dugadda highway
Image: Elephant on Kotdwar-Dugadda highway (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: अगर आप उत्तराखंड में हाईवे पर सफर कर रहे हैं, तो जरा संभलकर ही चलें..दरअसल उत्तराखंड में कई जगहें ऐसी हैं, जहां सड़क पर गजराज धमक पड़ते हैं। ऐसा ही एक बार फिर से नजारा देखने को मिला.नेशनल हाईवे 534 पर कोटद्वार-दुगड्डा के बीच पांचवीं मिल के पास सड़क पर अचानक एक विशालकाय हाथी आ धमका... हाथी को देखकर यात्रियों और वाहन चालकों की सांसें थम गई। गनीमत इस बात की रही कि हाथी ने किसी पर हमला नहीं किया। वाहनों की कतारों के बीच से हाथी जंगल की ओर निकल गया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें देखने को मिली। हाथी के जंगल में जाने के बाद वाहन चालकों और यात्रियों ने चैन की सांस ली। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को वाहनों के बीच से जंगल की ओर खदेड़ा। तब जाकर यातायात को सुचारू हो सका। हाथी के जंगल की ओर निकलने के बाद यात्रियों और वाहन चालकों ने चैन की सांस ली।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: दो मंजिला घर में घुसा गुलदार..जर्मन शेफर्ड कुत्ते को उठाकर ले गया