उत्तराखंड देहरादूनFighter aircraft in the sky of dehradun

देहरादून के आसमान में काफी देर तक लड़ाकू विमान की गर्जना..घरों से बाहर निकले लोग

आज दोपहर में 10 मिनट तक राजधानी दून का आसमान लड़ाकू विमान की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इससे पहले भी बीते 9 अक्टूबर को देहरादून में देर रात फाईटर प्लेन्स की गड़गड़ाहट आधे घंटे तक सुनाई दी थी-

Dehradun Fighter Aircraft: Fighter aircraft in the sky of dehradun
Image: Fighter aircraft in the sky of dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: राजधानी देहरादून में आज दोपहर को एक बार फिर से आसमान में विमान की गड़गड़ाहट सुनाई दी। गड़गड़ाहट की आवाज बहुत तेज थी और उसको सुनकर अधिकतर लोग अपनी छतों पर देखने निकल आए। बताया जा रहा है कि आने वाले 12 दिसंबर को पासिंग आउट परेड के कारण वायु सेना प्रैक्टिस कर रही होगी। हालांकि इसकी आधिकारिक रुप से पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दें कि इससे पहले भी 9 अक्टूबर को देहरादून में आसमान में विमान के गड़गड़ाहट सुनाई दी थी। 8 अक्टूबर की रात को तकरीबन 12 बजे अचानक ही लड़ाकू विमान की आवाज छत पर गूंजने लगी थी, जिसको सुनकर लोग घरों की छत पर आ गए थे और यह आवाज तकरीबन आधे घंटे तक आती रही। माना जा रहा है कि वायु सेना दिवस पर वायु सेना ने विमान उड़ाए होंगे। वह वायु सेना की नाइट एक्सरसाइज बताई जा रहा है। 8 अक्टूबर के बाद आज दोपहर में एक बार फिर से देहरादून का आसमान लड़ाकू विमान की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और तकरीबन 10 मिनट तक विमान के उड़ने की आवाज आती रही। बताया जा रहा है कि आने वाले 12 दिसंबर को देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड आयोजित होने वाली है और इसलिए भारतीय वायु सेना के विमान परेड के लिए प्रैक्टिस कर रहे हों।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: रात में मारी बकरियां, सुबह तक घर के आंगन में बैठा रहा गुलदार..पूरे गांव में दहशत