उत्तराखंड ऋषिकेशFraud in the name of land in Rishikesh

ऋषिकेश में घर खरीदने वाले सावधान..मकान दिलाने के नाम पर 7 लाख लूटे, अब हत्या की धमकी

आरोपियों ने मकान दिलाने के नाम पर पीड़ित से 7 लाख रुपये ले लिए, लेकिन उसके नाम पर मकान का बैमाना नहीं कराया। पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। आगे पढ़िए पूरी खबर

Rishikesh Property Rate: Fraud in the name of land in Rishikesh
Image: Fraud in the name of land in Rishikesh (Source: Social Media)

ऋषिकेश: उत्तराखंड में जमीन-मकान दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला ऋषिकेश का है। जहां दो लोगों ने मकान दिलाने के नाम पर एक शख्स से सात लाख रुपये हड़प लिए। पैसा लेने के बाद भी आरोपियों ने मकान का बैमाना नहीं कराया। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित का नाम रामपाल सिंह है। वो गंगा डेयरी, बनखंडी क्षेत्र में रहते हैं। रामपाल सिंह ने इस संबंध में ऋषिकेश पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने राजकुमार और विकास कुमार नाम के शख्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। दोनों आरोपी बनखंडी क्षेत्र में ही रहते हैं। जिस तरह के आरोप लगे हैं, वो ये साबित करते हैं कि धोखाधड़ी करने वाले जमीन के नामन पर कैसे कैसे हथकंडे अपनाते हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - वॉल्वो बस से उत्तराखंड में सप्लाई होना था 5 करोड़ का गांजा..पुलिस रेड के बाद बड़ा खुलासा
पीड़ित ने बताया कि राजकुमार और विकास कुमार के साथ उन्होंने एक मकान का सौदा 27 लाख 50 हजार रुपये में तय किया था। ये मकान 85 वर्ग गज में बना है। मकान के एवज में उन्होंने दोनों आरोपियों को 7 लाख 2 हजार 523 रुपये का भुगतान किया। ये राशि चेक के माध्यम से दी गई। बाकी की रकम के लिए पीड़ित ने बैंक से लोन भी स्वीकृत करा लिया, लेकिन बाद में आरोपियों ने जमीन का बैमाना उनके नाम पर नहीं कराया। जब पीड़ित ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर क्षेत्राधिकारी ने मामले की जांच कराई थी। जिसके बाद कोतवाली ऋषिकेश को मामले में केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे। शनिवार को ऋषिकेश कोतवाली में आरोपी राजकुमार और विकास कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।