उत्तराखंड उधमसिंह नगरUttarakhand Mukesh Kumar Shaheed

उत्तराखण्ड का वीर सपूत अरुणाचल में ड्यूटी पर शहीद..4 महीने बाद होना था रिटायर

अरुणाचल के बोमडिला में तैनात कुमाऊं रेजिमेंट के हवलदार मुकेश कुमार ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। इस खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है

Uttarakhand martyr: Uttarakhand Mukesh Kumar Shaheed
Image: Uttarakhand Mukesh Kumar Shaheed (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के वीर सपूतों ने हर वक्त अपनी मिट्टी का मान रखा। न जाने कितने ऐसे वीर सपूत हैं जो मातृभूमि की रक्षा के खातिर अपने प्राणों की आहुति दे बैठे। यह बात तो आप जानते ही होंगे कि उत्तराखंड वीर भोग्या वसुंधरा नाम से भी जाना जाता है। हर बार यहां के वीर सपूत देश की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर बैठे। इस बीच एक और दुखद खबर है। अरुणाचल के बोमडिला में तैनात कुमाऊं रेजिमेंट के हवलदार मुकेश कुमार ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। इस खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हवलदार मुकेश कुमार का घर काशीपुर के नंदरामपुर गांव में है। इस गांव में ही उनका ससुराल भी है। मुकेश कुमार बीते 3 साल से अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला में तैनात थे। मृतक के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। उनके भाई का रानीखेत में निजी व्यवसाय है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश कुमार को 4 अप्रैल 2021 को रिटायर होना था। लेकिन रिटायरमेंट से पहले ही एक दुखद खबर इनके परिवार तक पहुंची। फिलहाल मुकेश की शहादत की खबर के बाद उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है।