उत्तराखंड पिथौरागढ़Dense fog can occur in 4 districts of Uttarakhand

उत्तराखंड के 4 जिलों में जरा संभलकर चलाएं वाहन..घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी

आज चार जिलों के लोगों को संभल कर रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।

Uttarakhand Fog: Dense fog can occur in 4 districts of Uttarakhand
Image: Dense fog can occur in 4 districts of Uttarakhand (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर दिक्कतें बढ़ाने लगा है। पहाड़ में इन दिनों धूप खिली हुई है, लेकिन ठंडी हवाएं चैन नहीं लेने दे रहीं। शाम होते-होते एक बार फिर ठंड का प्रकोप बढ़ जाता है। रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। पहाड़ में जहां पाला पड़ने से परेशानी बढ़ी है तो वहीं मैदानी इलाकों में कोहरा मुसीबत का सबब बना हुआ है। मौसम भले ही साफ हो, लेकिन मैदानी इलाकों में सुबह और शाम घना कोहरा छाने लगा है। आज चार जिलों के लोगों को संभल कर रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। जिन जिलों में कोहरा दिक्कतें बढ़ाएगा, उनमें हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर के अलावा पौड़ी और नैनीताल जिला शामिल है। इन जिलों में घना कोहरा छाने की आशंका है। मंगलवार को पहाड़ में सुबह से धूप खिली रही, लेकिन मैदानी इलाकों को सुबह 11 बजे तक कोहरे से जूझना पड़ा। घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम है, जिससे वाहन चालकों को ड्राइविंग में परेशानी हो रही है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में युवाओं के लिए गुड न्यूज, सिर्फ 16 हजार रुपये में शुरू करें अपना उद्योग
पिछले दिनों पहाड़ों में भारी बारिश और बर्फबारी हुई थी, जिसका असर मैदानी जिलों ऊधमसिंहनगर, देहरादून और हरिद्वार में अब तक महसूस हो रहा है। मंगलवार को शहरों में धूप खिली रही, लेकिन धूप से तपिश गायब है। न्यूनतम तापमान में भी एक से 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। बात करें प्रदेश के सबसे सर्द जिले की तो मंगलवार को सबसे कम तापमान अल्मोड़ा जिले में दर्ज किया गया। यहां न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा चंपावत और पिथौरागढ़ में भी तापमान दो डिग्री सेल्सियस से कम रहा। सड़कों पर पाला गिरने से पहाड़ में सफर करना खतरनाक बना हुआ है। वहीं मैदानों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है। ऐसे में वाहन चलाते वक्त सतर्क रहें। आने वाले दिनों में धुंध की वजह से विजिबिलिटी कम रहेगी, इसलिए ड्राइव करते समय ज्यादा सावधानी बरतनी होगी। लोग गाड़ी की रफ्तार धीमी रखें। लो-बीम हेड लाइट का इस्तेमाल करें। इंडिकेटर्स भी ऑन रखें, ताकि दूसरी गाड़ीवाले आपको देख सकें। फॉग लाइट का इस्तेमाल जरूर करें।