उत्तराखंड नैनीतालTiger deer video in Corbett National Park

उत्तराखंड: पर्यटकों के सामने हिरन को जबड़े में दबोचकर ले गया बाघ..आप भी देखिए वीडियो

अपनी आंखों के सामने बाघ को शिकार करते देख पर्यटक रोमांचित तो थे, लेकिन उन्हें डर भी लगा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आप भी देखिए वडियो

Corbett National Park: Tiger deer video in Corbett National Park
Image: Tiger deer video in Corbett National Park (Source: Social Media)

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बाघों की अठखेलियों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। पिछले दिनों यहां घूमने आए पर्यटक एक रोमांचित कर देने वाली घटना के साक्षी बने। पार्क में सफारी का लुत्फ उठा रहे पर्यटकों के सामने ही एक बाघ ने हिरण का शिकार किया और उसे अपने जबड़े में दबोच कर ले गया। आंखों के सामने बाघ को शिकार करते देख पर्यटक रोमांचित तो थे, लेकिन उन्हें डर भी लगा। इस बीच एक पर्यटक ने पूरी घटना अपने कैमरे में कैद कर ली। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में बाघ पर्यटकों के सामने ही हिरण का शिकार करता दिख रहा है। हिरण को मारने के बाद बाघ पर्यटकों के सामने से ही हिरण को अपने मुंह में दबोच कर जंगल की ओर ले जाता दिखाई दिया। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से आया ये वीडियो सचमुच रोमांचित करने वाला है। जिन पर्यटकों ने इस घटना को अपने सामने होते देखा, एक पल के लिए उनकी भी सांसें अटक गई थीं। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ के आगर गांव में बुजुर्ग महिला पर झपटा गुलदार..गांव में मची चीख-पुकार
वीडियो रामनगर से आया है। जहां इन दिनों जंगल सफारी का लुत्फ उठाने के लिए दूर-दूर से सैलानी आ रहे हैं। वीडियो को लेकर जब कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो किसी पर्यटक द्वारा बनाया गया है। वीडियो रामनगर स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन का है। इस तरह की घटनाएं कॉर्बेट के पार्कों में होती रहती हैं। पिछले दिनों पर्यटकों का काफिला पार्क से गुजर रहा था, तभी एक बाघ हिरण का शिकार करता नजर आया। काफिले के ही किसी पर्यटक ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया था। ये वीडियो रोमांचित कर देने वाला है, हालांकि इसे देखने के बाद लोग डरे हुए भी हैं। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में रहने वाले वन्यजीवों से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। कुछ दिन पहले यहां एक बाघ और गुलदार की लड़ाई की घटना भी चर्चा का विषय बनी हुई थी।

सब्सक्राइब करें: