उत्तराखंड चमोलीWeather in Uttarakhand will change from December 27

उत्तराखंड में आज से तेवर दिखाएगा मौसम..4 जिलों में बारिश-बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड

उत्तराखंड में आज मौसम करवट बदलेगा। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की है।

Uttarakhand Weather: Weather in Uttarakhand will change from December 27
Image: Weather in Uttarakhand will change from December 27 (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मैदान से लेकर पहाड़ तक हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। तापमान लगातार गिरता जा रहा है। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में तो तापमान शून्य की तरफ लुढ़कता नजर आ रहा है। जी हां, मैदानी क्षेत्रों में लोग कोहरे के कारण परेशान है तो वही पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है जिस वजह से लोगों को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। समूचा उत्तराखंड समय ठंड से जूझ रहा है। इसी बीच आज मौसम विभाग ने मौसम को लेकर इंफॉर्मेशन जारी की है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि उत्तराखंड में आने वाले 24 घंटों में मौसम में बदलाव नजर आएगा। राज्य के 2500 मीटर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और बरसात की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी की है कि आज से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और मौसम करवट बदलेगा। आज मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई हैं। चलिए आपको बताते हैं कि वह कौन से जिले हैं जहां पर मौसम विभाग ने आज बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को गढ़वाल क्षेत्र के अनेक स्थानों पर बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है। वहीं कुमाऊं क्षेत्र में भी कहीं-कहीं बारिश और बर्फ बारी होने की संभावनाएं हैं। कल भी मौसम ऐसा ही रहेगा। 29 को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ जैसे सीमांत जनपदों में हल्की बारिश एवं बर्फबारी हो सकती है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पौड़ी जिले ने कोरोना से खोया पहला डॉक्टर, चिकित्सा जगत में शोक की लहर
पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और बरसात होने का प्रभाव मैदानी जिलों का साफ दिखाई देगा और वहां पर भी कोहरा रहेगा। 29 दिसंबर के बाद मौसम में थोड़ी सी राहत देखने को मिलेगी मगर मौसम में शुष्कता बरकरार रहेगी। देहरादून के मौसम विभाग केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक मौसम के करवट बदलने से राज्य सरकार और संबंधित जिला प्रशासन को अलर्ट जारी कर दिया है। पहाड़ों पर पाला गिरने से सड़क अवरुद्ध रहने की आशंका भी जताई है। ऐसे में अगर आप भी पहाड़ी क्षेत्रों में अपना वाहन लेकर जा रहे हैं तो लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। मौसम विभाग केंद्र ने पर्यटक एवं स्थानीय लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए बर्फ प्रभावित क्षेत्र में सड़क निकासी के लिए आवश्यक व्यवस्था की सलाह दी है। प्रदेश में बारिश और बर्फबारी जैसी गतिविधियां होने से 28 और 29 दिसंबर का तापमान सामान्य से बेहद कम रहेगा। आम जनता को ठंड से बचने के लिए मौसम संबंधित जानकारी दे दी है। आने वाले 29 दिसंबर के बाद मौसम साफ रहेगा मगर वातावरण में शुष्कता बरकरार रहेगी। आज से आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में लगातार गिरावट आएगी और अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में भी कमी देखने को मिल सकती है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के निवासियों को ठंड से बचने की अपील की है।