उत्तराखंड नैनीतालNainital SSP Sunil Kumar Meena Coronavirus Positive

उत्तराखंड ब्रेकिंग: SSP सुनील कुमार मीणा कोरोना पॉजिटिव..अस्पताल में भर्ती

नैनीताल एसएसपी सुनील कुमार मीणा कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Nainital News: Nainital SSP Sunil Kumar Meena Coronavirus Positive
Image: Nainital SSP Sunil Kumar Meena Coronavirus Positive (Source: Social Media)

नैनीताल: नैनीताल के एसएसपी सुनील कुमार मीणा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनको हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तराखंड में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। कुछ जिलों में तो कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल हो रखा है। नैनीताल जिले में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। कई पुलिस अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। राज्य में कोरोना के दस्तक देने के बाद से ही पुलिस विभाग 24 घंटे ड्यूटी कर रहा है और ऐसे में उनको संक्रमण होने का खतरा काफी अधिक बढ़ जाता है। इसी बीच एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। नैनीताल के एसएसपी सुनील कुमार मीणा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उसके बाद उनको हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर डॉक्टर उनके स्वास्थ्य के ऊपर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी, धनौल्टी भी बर्फ से लकदक..देखिए खूबसूरत तस्वीरें
आपको बता दें कि एसएसपी मीणा का स्वास्थ्य काफी दिन से खराब होने के बाद उन्होंने बिना देरी के अपना कोविड टेस्ट कराया जो कि पॉजिटिव निकला। अब उनको हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना पेशेंट्स की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है जो कि बेहद चिंताजनक है। वर्तमान में सुशीला तिवारी अस्पताल में 185 कोविड-19 मरीज भर्ती जिनमें से 50 से अधिक मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। चलिए आपको बीते रविवार के आंकड़े बताते हैं। बीते रविवार को प्रदेश में 427 नए कोरोना केस मिले। इसके बाद उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 89,645 पहुंच गया है। उत्तराखंड में 81,383 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब तक 1,483 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग हार चुके हैं।