उत्तराखंड चमोलीChance of cold wave in Uttarakhand

उत्तराखंड में शीत लहर की चेतावनी, 4 जिलों में बर्फबारी..अब सर्द हवाएं बढ़ाएंगी आफत!

मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को यानी 30 दिसंबर को गढ़वाल और कुमाऊं में कई स्थानों पर शीतलहर चल सकती है।

Uttarakhand weather news: Chance of cold wave in Uttarakhand
Image: Chance of cold wave in Uttarakhand (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड में मौसम अपने तेवर दिखा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। पहाड़ी क्षेत्रों में पाला गिर सकता है और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा बढ़ सकता है। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को यानी 30 दिसंबर को गढ़वाल और कुमाऊं में कई स्थानों पर शीतलहर चल सकती है। देहरादून और आसपास के इलाकों में ठंड में इजाफा हो सकता है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पारा 4 डिग्री तक गिर सकता है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया। उधर पहाड़ों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। रुद्रप्रयाग चमोली पिथौरागढ़ उत्तरकाशी जैसे जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों पर बर्फबारी हो रही है। मसूरी धनोल्टी में भी इस सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है। ऐसे में अब ठंडी हवा हैं लोगों को परेशान कर सकती है। देहरादून हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी इलाकों में लोगों को शीत लहर से सावधान रहने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोरोना का खतरा बढ़ा तो लग सकता है नाइट कर्फ्यू..जानिए गाइडलाइन