उत्तराखंड बागेश्वरBageshwar Mukesh Negi UK MPSC Exam

पहाड़ के चनोली गांव के मुकेश नेगी को बधाई..UKPSC परीक्षा में हासिल की पहली रैंक

बागेश्वर के मुकेश सिंह नेगी ने यूकेपीएससी की परीक्षा क्रैक कर पूरे प्रदेश में प्रथम रैंक हासिल किया है और वे अर्थ एवं संख्या अधिकारी बन गए। आगे पढ़िए पूरी खबर-

Bageshwar News: Bageshwar Mukesh Negi UK MPSC Exam
Image: Bageshwar Mukesh Negi UK MPSC Exam (Source: Social Media)

बागेश्वर: हाल ही में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा का परिणाम निकला और उत्तराखंड के कई होनहार एवं मेहनती छात्रों ने इस परीक्षा को क्रैक कर मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है। बागेश्वर के मुकेश सिंह नेगी ने यूकेपीएससी परीक्षा में टॉप किया है और वे अर्थ एवं संख्या अधिकारी बन गए हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रथम आने पर और उनके चयन होने पर उनके क्षेत्र एवं परिवार में खुशी की साफ तौर पर दिखाई दे रही है। इससे पहले वे शिक्षा विभाग में इकोनॉमिक्स के प्रवक्ता भी रह चुके हैं। मुकेश सिंह नेगी मूल रूप से बागेश्वर के चनोली गांव के निवासी हैं और उन्होंने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। परीक्षा में टॉप करके अब उनका चयन अर्थ एवं संख्या अधिकारी के पद पर हुआ है

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में हर साल 200 बेटियां हो रहीं हैवानियत की शिकार.. पढ़िए चौंकाने वाली रिपोर्ट
इससे पहले भी उन्होंने यूकेपीएससी की परीक्षा दी थी और उनका चयन लोअर पीसीएस में भी हुआ था। 3 साल तक वे शिक्षा विभाग में इकोनॉमिक्स के प्रवक्ता भी रह चुके हैं। इस बार उन्होंने फिर से परीक्षा दी और अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया है। उनके पिता जगदीश सिंह नेगी सेना से अवकाश प्राप्त जेसीओ हैं उनकी माता ग्रहणी हैं। उनके बड़े भाई गिरीश नेगी और बड़ी भाभी भी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। पूरे प्रदेश में टॉप करने के बाद से उनके परिवार के बीच में उत्साह का माहौल दिख रहा है। उनके गांव में भी उनके चयन से सभी लोग बेहद खुश हैं। उनके चयन पर विधायक चंदन राम सिंह, पूर्व विधायक ललित पासवान समेत कई लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।