उत्तराखंड देहरादूनSuccessful dry run of coronavirus vaccine in Uttarakhand

उत्तराखंड के 13 जिलों में कोरोना वैक्सीन का सफल ड्राई-रन..देखिए 13 जिलों की 13 तस्वीरें

पूर्वाभ्यास के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के सभी 13 जनपद सम्मिलित किये गये थे तथा प्रत्येक जनपद के 10-10 चिकित्सालयों में वैक्सीनेशन का मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

Coronavirus Uttarakhand: Successful dry run of coronavirus vaccine in Uttarakhand
Image: Successful dry run of coronavirus vaccine in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण हेतु देश के 736 जिलों में आज एक साथ टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया। इस पूर्वाभ्यास के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के सभी 13 जनपद सम्मिलित किये गये थे तथा प्रत्येक जनपद के 10-10 चिकित्सालयों में वैक्सीनेशन का मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। ड्राई रन में सरकारी एवं प्रमुख निजी चिकित्सालयों को चिन्हित किया गया था। कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के पूर्ण होने के बारे में जानकारी देते हुए राज्य नोडल अधिकारी एवं मिशन निदेशक NHM सोनिका ने बताया कि ड्राई रन का आयोजन भारत सरकार की आपरेशनल गाइडलाइन के अनुसार संतोषजनक स्तर पर पूर्ण किया गया है। मिशन निदेशक ने बताया कि 11 जनपदों में 10-10 स्थानों पर तथा देहरादून एवं पौड़ी गढ़वाल में 11-11 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए, इस प्रकार राज्य के 13 जनपदों में 132 टीकाकरण सत्रों का आयोजन प्लान किया गया था। आगे देखिए तस्वीरें

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 3 महीने में ही धंसने लगी 3 करोड़ की सड़क..फिर खबरों में आया डोबरा चांठी पुल

  • देहरादून की तस्वीर

    Successful dry run of coronavirus vaccine in Uttarakhand
    1/ 12

    आज किए गए पूर्वाभ्यास की प्रगति के बारे में राज्य नोडल अधिकारी ने बताया कि ड्राई रन लगभग सभी स्थानो पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आरम्भ हुआ।

  • टिहरी की तस्वीर

    Successful dry run of coronavirus vaccine in Uttarakhand
    2/ 12

    इन्टरनेट कनेक्टिविटी न होने की दशा में टीकाकरण सत्र किस प्रकार किया जायेगा, इसका भी मॉक ड्रिल 03 स्थानों पर किया गया इन स्थानों पर टीकाकरण के समस्त आपरेशन ऑफ लाइन संचालित किये गये

  • पौड़ी की तस्वीर

    Successful dry run of coronavirus vaccine in Uttarakhand
    3/ 12

    मिशन निदेशक सोनिका के अनुसार आज के पूर्वाभ्यास के दौरान 99 प्रतिशत टीकाकरण सत्र सफलतापूर्वक पूर्ण किए गए

  • चमोली की तस्वीर

    Successful dry run of coronavirus vaccine in Uttarakhand
    4/ 12

    जिनके अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 86 प्रतिशत लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन का टीका दिये जाने की मॉकड्रिल की गई।

  • रुद्रप्रयाग की तस्वीर

    Successful dry run of coronavirus vaccine in Uttarakhand
    5/ 12

    मिशन निदेशक ने बताया कि मॉकड्रिल के दौरान 3160 लाथार्थियों को वैक्सीन दी जानी थी जिसके सापेक्ष टीकाकरण पूर्ण होने तक 2720 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया गया।

  • उत्तरकाशी की तस्वीर

    Successful dry run of coronavirus vaccine in Uttarakhand
    6/ 12

    इस अवधि में वैक्सीनेशन के बाद होने वाले प्रतिकूल प्रभाव के 116 मामले रिकार्ड किये गये।

  • पिथौरागढ़ की तस्वीर

    Successful dry run of coronavirus vaccine in Uttarakhand
    7/ 12

    पूर्वाभ्यास की आज की गतिविधि पर राज्य स्तरीय कोविड कन्ट्रोल रूम द्वारा प्रत्येक क्षण की निगरानी की गई जिस हेतु कन्ट्रोल रूम के चीफ आपरेशन आफिसर डा0 अभिषेक त्रिपाठी के निर्देशन में कन्ट्रोल रूम में तैनात सभी कार्मिको ने प्रातः 8:30 बजे से टीकाकरण सत्रों की प्रगति एवं संचालन पर पल-पल की जानकारी हासिल कर उन्हें रिकार्ड किया गया।

  • नैनीताल की तस्वीर

    Successful dry run of coronavirus vaccine in Uttarakhand
    8/ 12

    विदित है कि टीकाकरण के दौरान लाभार्थी को टीका दिये जाने के उपरान्त स्वास्थ्य सम्बन्धित प्रतिकूल प्रभाव दिखाई देता है लेकिन यह अधिकांश मामलों में वैक्सीनेशन की प्रवृति के कारण के तौर पर होता है

  • चंपावत की तस्वीर

    Successful dry run of coronavirus vaccine in Uttarakhand
    9/ 12

    इस प्रतिकूल प्रभाव के निराकरण के लिए टीकाकरण सत्र के दौरान स्वास्थ्य कर्मीयों द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व से ही की जाती है ताकि लाभार्थी को टीके का दुष्प्रभाव न आ सके।

  • उधम सिंह नगर की तस्वीर

    Successful dry run of coronavirus vaccine in Uttarakhand
    10/ 12

    कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम की तैयारी एवं आज सम्पन्न हुए पूर्वाभ्यास के बारे में बताते हुए निदेशक एनएचएम डा0 सरोज नैथानी ने बताया कि सरकार द्वारा कोविड वैक्सीन को जनता तक उपलब्ध कराने के उददेश्य से यह सभी तैयारियां की जा रही हैं।

  • हरिद्वार की तस्वीर

    Successful dry run of coronavirus vaccine in Uttarakhand
    11/ 12

    इस गतिविधि को सफल बनाने के लिए 2118 वैक्सीनेटर एवं 402 पर्यवेक्षको को तैनात किया जायेगा और इस टीकाकरण को 9708 स्थानों पर कराये जाने की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।

  • बागेश्वर की तस्वीर

    Successful dry run of coronavirus vaccine in Uttarakhand
    12/ 12

    तैयारियों के अन्तर्गत अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ करते हुए समस्त तैयारियां की जा चुकी है