उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए एक दुखद खबर है। हल्द्वानी के एसपी ट्रैफिक व क्राइम राजीव मोहन की दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। राजीव मोहन लंबे समय से बीमार चल रहे थे। दो माह पूर्व कोरोना से पीड़ित होने पर उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था। लेकिन उनका अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां उनको पुलिस टीम के साथ एंबुलेंस से दिल्ली के लिए ले जाया गया। कुछ दिनों से तबियत ज्यादा खराब होने पर उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। आज दोपहर उन्होनें अंतिम सांस ली।उनके निधन से पूरे राज्य के पुलिस विभाग में शोक की लहर है। राज्य समीक्षा की टीम की तरफ से श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक..मरने से पहले बचाई 34 सवारियों की जान