उत्तराखंड देहरादूनSrishti Goswami CM Uttarakhand Children Assembly

1 दिन के लिए उत्तराखंड की मुख्यमंत्री बनेंगी सृष्टि गोस्वामी

विधानसभा के कक्ष नंबर 120 में बाल विधानसभा आयोजित की जाएगी। जिसमें एक दर्जन विभाग अपनी प्रस्तुति देंगे।

Srishti Goswami: Srishti Goswami CM Uttarakhand Children Assembly
Image: Srishti Goswami CM Uttarakhand Children Assembly (Source: Social Media)

देहरादून: 24 जनवरी को बालिका दिवस है। इस दिन उत्तराखंड में कुछ खास होने जा रहा है। सृष्टि गोस्वामी 1 दिन के लिए बाल मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगी। जी हां..एक खबर के मुताबिक इस दौरान विधानसभा के रूम नंबर 120 में बाल विधानसभा आयोजित होगी। इस बाल विधानसभा में एक दर्जन विभाग अपनी प्रस्तुति देंगे। इसकी स्वीकृति और निर्देश मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से दिए गए हैं। उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बुधवार को इस बाबत एक पत्र मुख्य सचिव ओमप्रकाश को प्रेषित किया गया। उन्होंने आगे बताया कि बालिकाओं के सशक्तीकरण के लिए आयोग ने 24 जनवरी को एक होनहार छात्रा को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी है। बतौर मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी। इसके साथ ही नामित विभाग के अधिकारी बाल विधानसभा में 5-5 मिनट अपनी प्रस्तुति देंगे। बाल विधानसभा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगी। सृष्टि गोस्वामी हरिद्वार के बहादराबाद के दौलतपुर गांव की रहने वाली हैं। सृष्टि गोस्वामी बीएसएम पीजी कॉलेज, रुड़की से बीएससी एग्रीकल्चर कर रही हैं। आपको बता दें कि मई 2018 में बाल विधानसभा में बाल विधायकों की ओर से उनका चयन मुख्यमंत्री के रूप में किया गया था।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से बढ़ेगी आफत..5 जिलों के लोग संभलकर रहें