उत्तराखंड चमोली34 people are trapped in Chamoli tunnel

चमोली त्रासदी: 100 घंटें से सुरंग में फंसे हैं 34 लोग..परिजनों के सब्र का बांध टूटा

सात फरवरी को नीती घाटी क्षेत्र में आपदा आने के बाद से सुरंग में फंसे लोगों का इंताजार कर रहे परिजनों के सब्र का बांध अब टूट रहा है।

34 people are trapped in Chamoli tunnel: 34 people are trapped in Chamoli tunnel
Image: 34 people are trapped in Chamoli tunnel (Source: Social Media)

चमोली: 7 फरवरी को हुए चमोली जिले की नीति घाटी में आपदा आई। तब से लेकर अब तक एक टनल में करीब 34 लोग फंसे हुए हैं। उन्हें बचाने की जद्दोजहद लगातार जारी है। सेना और पुलिस के जवान लगातार अपनी कोशिशों में जुटे हुए हैं। इस बीच सुरंग में फंसे लोगों का इंतजार कर रहे हैं परिजनों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है। लोगों ने एनटीपीसी और नेताओं के खिलाफ गुस्सा प्रकट किया। खबर है कि इस दौरान लोगों ने एनटीपीसी के जीएम का भी घेराव किया। लोगों ने जल्द से जल्द रेस्क्यू कर परिजनों को सुरंग से बाहर निकालने की मांग की है। बीते कई घंटों से सेना और पुलिस के जवान सुरंग को खोजने का काम कर रहे हैं। लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी। अब बताया जा रहा है कि सेना और पुलिस की तलाश अपने लक्ष्य के करीब पहुंच रही है। लोगों को बचाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। बीते 100 घंटों से बचाव कार्य किस तारीख की विधियां संभावनाओं पर चल रही है। अंदर की सही जानकारी न मिलने की वजह से प्रशासन भी साफ तौर पर कुछ कहने की स्थिति में नहीं दिख रहा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: टुकड़ों में मिली युवक-युवती की लाश, हथियार से काटे गए अंग..इलाके में तनाव