उत्तराखंड चमोली44 bodies found in Chamoli disaster so far

चमोली आपदा: सुरंग से 4 और रैणी गांव से 2 शव बरामद..160 लोग अभी भी लापता

सुरंग से चार शव निकाले गए हैं। वहीं, दो शव रैणी ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट से मिले हैं। अब तक कुल 44 शव शव बरामद किए गए हैं

Chamoli disaster: 44 bodies found in Chamoli disaster so far
Image: 44 bodies found in Chamoli disaster so far (Source: Social Media)

चमोली: चमोली में आई आपदा के बाद से शवों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है.. उधर तपोवन में एनटीपीसी के हाइड्रो प्रोजेक्ट की टनल में फंसे 34 व्यक्तियों तक पहुंचने में रेस्क्यू अभियान जारी है। मलबे के बैक फ्लो की वजह से उसे हटाने में टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ रही। उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सुरंग से चार शव निकाले गए हैं। उन्होंने बताया कि टीमें 130 मीटर तक पहुंच गई हैं और जल्द ही अगली सुरंग तक पहुंचने के लिए प्रक्रिया को तेज करने की कोशिश कर रही हैं। वहीं, दो शव रैणी ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट से मिले हैं। अब तक कुल 44 शव शव बरामद किए गए हैं, जबकि 160 लापता हैं। चमोली डीएम स्वाति भदौरिया और एसपी यशवंत सिंह भी मौके पर हैं। दूसरी ओर जोशीमठ पुलिस स्टेशन में अब तक 29 लापता लोगों के मामले दर्ज किए गए हैं। पहचान में सहायता के लिए परिवार के 55 सदस्यों के डीएनए नमूने लिए गए हैं।