उत्तराखंड देहरादूनRahul Gandhi tweet on Uttarakhand cricket

उत्तराखंड क्रिकेट विवाद में कूदे राहुल गांधी..एक ट्वीट से गरमाई राजनीति

सांप्रदायिक होने के आरोप लगने के बाद वसीम जाफर ने हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया। इस मामले में न सिर्फ सीएयू की बल्कि उत्तराखंड सरकार की भी जमकर किरकिरी हो रही है।

Uttarakhand Cricket Wasim Jaffer: Rahul Gandhi tweet on Uttarakhand cricket
Image: Rahul Gandhi tweet on Uttarakhand cricket (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। दुर्भाग्य से इसकी वजह क्रिकेट नहीं, बल्कि कुछ और है। दरअसल पिछले दिनों उत्तराखंड की सीनियर क्रिकेट टीम के हेड कोच वसीम जाफर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बताया गया कि उन पर सीएयू ने सांप्रदायिक होने का आरोप लगाया है। कहा गया कि वसीम जाफर मजहब के आधार पर खिलाड़ियों का चयन कर रहे थे। इस तरह के आरोप लगने के बाद वसीम जाफर ने हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस प्रकरण पर ट्वीट करके बिना नाम लिए मोदी सरकार पर भी निशाना साधा है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री इस मामले में जल्द ही कड़ी कार्रवाई कर सकते हैं। वसीम जाफर के इस्तीफे के बाद जिस तरह सीएयू की फजीहत हो रही है, उससे प्रदेश सरकार भी असहज है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड क्रिकेट का भविष्य क्या होगा? यहां भी शुरू हो गया हिन्दू-मुसलमान विवाद
चलिए अब आपको राहुल गांधी के ट्वीट के शब्द पढ़ाते हैं। अपने ट्वीट में राहुल लिखते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में नफरत इतनी ज्यादा बढ़ी है कि उसने हमारे प्यारे खेल क्रिकेट को भी अपनी आगोश में ले लिया है। भारत हम सभी का है, इस एकता को बांटने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए।


दरअसल राहुल गांधी ने क्रिकेट में सांप्रदायिकता के बहाने मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की। ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत डैमेज कंट्रोल के लिए इस मामले में जल्द ही एक्शन ले सकते हैं। आपको बता दें कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने मंगलवार को चयन में दखल और चयनकर्ताओं तथा संघ के सचिव के पक्षपातपूर्ण रवैये को लेकर उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि टीम में मुस्लिम खिलाड़ियों को तरजीह देने के उत्तराखंड क्रिकेट संघ के सचिव माहिम वर्मा के आरोपों से उन्हें काफी तकलीफ पहुंची है।