उत्तराखंड पिथौरागढ़Simli-Gwaladam-Bageshwar-Munsyari-Jauljeevi Highway National Highway

उत्तराखंड को मिली नए नेशनल हाईवे की सौगात, केन्द्र सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर है। जिस राजमार्ग को को नेशनल हाईवे का दर्जा देने की मांग उठ रही थी, वो मांग पूरी हो गई है।

Simli-Jauljeevi Highway: Simli-Gwaladam-Bageshwar-Munsyari-Jauljeevi Highway National Highway
Image: Simli-Gwaladam-Bageshwar-Munsyari-Jauljeevi Highway National Highway (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछ रहा है। ऑल वेदर रोड से उत्तराखंड के चारों धामों को कनेक्ट किया जा रहा है, तो रेल मार्ग के जरिए पहुंच आसान बनाने की कोशिश हो रही है। इस बीच उत्तराखंड के लिए एक और शानदार खबर है। जिस राजमार्ग को नेशनल हाईवे बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने पहल की थी, आखिरकार वो पहल अपने सुखद अंजाम तक पहुंच रही है। केन्द्र सरकार ने सिमली-ग्वालदम-बागेश्वर-मुन्स्यारी-जौलजीवी राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर दिया है। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महत्वपूर्ण राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित होने से राज्य की बड़ी मांग पूरी हुई है। राज्य को सडक मरम्मत आदि में होने वाली बड़ी राशि की भी इससे बचत हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सड़क सीमान्त क्षेत्रों को जोड़ने वाली प्रमुख सडक रही है। भारत माला के तहत इसके डबल लेन निर्माण से आवागमन में भी सुविधा होगी। भारत माला के तहत बनने वाली इस डबल लेन सडक के निर्माण में तेजी आने के साथ ही भविष्य में इसकी मरम्मत आदि में होने वाला व्यय भी भारत सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।