उत्तराखंड उधमसिंह नगरPurnagiri Jan Shatabdi Delhi-Tanakpur

उत्तराखण्ड को मोदी सरकार की सौग़ात..पूर्णागिरी जनशताब्दी का शुभारम्भ

टनकपुर से दिल्ली के लिए पूर्णागिरी जनशतब्दी एक्सप्रेस का संचालन आज से हो गया है। 3 मार्च से सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का शुभारंभ होगा।

Purnagiri Janshatabdi Delhi-Tanakpur: Purnagiri Jan Shatabdi Delhi-Tanakpur
Image: Purnagiri Jan Shatabdi Delhi-Tanakpur (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के लिए एक नहीं बल्कि दो खुशखबरी हैं । यह बात तो आपको पता ही होगी कि अनिल बलूनी काफी वक्त से रेल मंत्री पीयूष गोयल से संपर्क में थे। इसकी वजह थी उत्तराखंड के लिए दो जन शताब्दी एक्सप्रेस। अब अच्छी खबर ये है कि टनकपुर से दिल्ली के लिए पूर्णागिरी जनशतब्दी एक्सप्रेस का संचालन आज से हो गया है। 3 मार्च से सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का शुभारंभ होगा। आपको बता दें कि इससे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सांसद अनिल बलूनी को अवगत कराया था कि कोटद्वार से नई दिल्ली और टनकपुर से नई दिल्ली को चलने वाली प्रस्तावित जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों के नाम सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस और पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस होंगे। रेल मंत्रालय ने इन नामों को पहले ही स्वीकार चुका है। आपको बता दें कि अनिल बलूनी ने ही इन नामों को सुझाया था। 3 मार्च से गढ़वाल के लिए सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस जो कि कोटद्वार से नई दिल्ली के बीच चलेगी। उधर कुमाऊं के लिए पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस आज से शुरू हो गई है, जो कि टनकपुर से नई दिल्ली के बीच चलेगी।
यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग के छोटे से गांव के बेटे को बधाई..नेशनल मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप में जीता रजत पदक