उत्तराखंड देहरादूनCM Trivendra Singh Rawat may resign

उत्तराखंड: आज इस्तीफा दे सकते हैं सीएम त्रिवेन्द्र..आज ही करेंगे राज्यपाल से मुलाकात

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून वापस लौट चुके हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज सीएम त्रिवेंद्र राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात करेंगे

Uttarakhand change of power: CM Trivendra Singh Rawat may resign
Image: CM Trivendra Singh Rawat may resign (Source: Social Media)

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दोपहर देहरादून स्थित सीएम आवास पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनके करीबी विधायक मुन्ना सिंह चौहान और देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से तो बात नहीं की, लेकिन हाथ हिलाकर उनका अभिवादन जरूर किया। हालांकि जिस तरह की खबरें आ रही हैं उनसे यह जानकारी मिल रही है कि उन्हें केंद्र या फिर संगठन में कोई बड़ा पद दिया जाएगा। माना जा रहा है कि सीएम त्रिवेन्द्र आज राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा सौंप सकते हैं। ये पहली बार नहीं है, जब उत्तराखंड में सियासत में ऐसा तूफान आया हो। हर बार, हर सरकार में ऐसा होता आया है। इस बीच उत्तराखंड में बीते 3 दिन से सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा। उधर देहरादून में आज होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक भी टल गई है। इसे लेकर भी कई बातें कहीं जा रही हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देर रात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने भी सीएम के प्रति असंतोष संबंधी खबरों को खारिज किया। उनका कहना है कि नीतिगत मामले में पार्टी का संसदीय बोर्ड निर्णय लेता है। संसदीय बोर्ड के निर्णय की जानकारी हमें नहीं है। दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं ने ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के बीच करीब 45 मिनट मंत्रणा की। अब देखना है कि शाम 4 बजे की मीटिंग में क्या होता है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोरोना का टीका लगवाने के बाद भी SSB जवान कोरोना पॉजिटिव..मचा हड़कंप