उत्तराखंड देहरादूनCM Tirath Singh Rawat statement on women

उत्तराखंड: CM तीरथ का बयान- फटी जींस में महिलाओं को देखकर हैरान हो जाता हूं

सीएम तीरथ सिंह रावत का एक बयान सामने आया है, हो सकता है कि वो इस बयान की वजह से विवाद में फंस सकते हैं।

Tirath Singh Rawat: CM Tirath Singh Rawat statement on women
Image: CM Tirath Singh Rawat statement on women (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में बाल आयोग की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे। दरअसल ये कार्यशाला युवाओं में बढ़ती नशे की लत पर लगाम लगाने के लिए थी।टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीएम तीरथ ने कहा कि कि मां बाप को अपने बच्चों को संस्कार देने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आज महिलाएं फटी जींस पहनकर और घुटने दिखाकर चल रही हैं, क्या ये सही है? उन्होंने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति के बहाव में ये सब हो रहा है और बच्चे संस्कार खो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब सारा संसार हमारी संस्कृति की तरफ आकर्षित हो रहा है, जैसे कि योगा। ऐसे में क्या हमें पाश्चात्य संसकृति का रुख करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसे कपड़े पहनकर महिला समाज में चलेंगी, तो लोगों के बीच क्या संदेश जाएगा? उन्होंने आगे कहा कि अगर एक बच्चे को घर में सही संस्कार दिए जाएं, तो वो जीवन में कभी भी नहीं हारेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे संस्कार से बड़े बनेंगे, मुख्यमंत्री ने नई पीढ़ी और मां पिता पर भी कटाक्ष किया और कहा कि बच्चे को घर या फिर स्कूल में कैसी शिक्षा दी जा रही है, इस पर ध्यान देना जरूरी है।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल के 12 से ज्यादा गांवों में गुलदार की दहशत, घरों में दुबकने को मजबूर लोग