उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Assembly Election Latest Survey

उत्तराखंड चुनाव 2022: लेटेस्ट सर्वे के रिजल्ट ने चौंकाया..जानिए किसका है पल़ड़ा भारी

हाल ही में ये सर्वे हाल ही में ABP न्यूज-सी वोटर द्वारा किया गया है। इस सर्वे के कुछ चौंकाने वाले रिजल्ट सामने आए हैं।

Uttarakhand Legislative Assembly Election Survey: Uttarakhand Assembly Election Latest Survey
Image: Uttarakhand Assembly Election Latest Survey (Source: Social Media)

देहरादून: राजनीति एक बार फिर से गरमा रही है, देवभूमि की धरती अब अगले विधानसभा चुनाव के रण के लिए तैयार हो रही है। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो इस बार देश भर की पार्टियों की फोकस उत्तराखंड पर होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी, कांग्रेस के अलावा यहां आम आदमी पार्टी और यूकेडी भी चुनावी बिगुल फूंक चुकी हैं। ऐसे में इस बार समीकरण क्या कहते हैं? सर्वे का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इस बीच एबीपी-सी वोटर का एक सर्वे सामने आया है। ABP- सी वोटर की तरफ से किए गए सर्वे के मुताबिक अगर उत्तराखँड में अभी विधानसभा का चुनाव होता है तो बीजेपी के लिए खतरा पैदा हो सकता है। एबीपी सी वोटर का सर्वे कहता है कि अभी चुनाव होने पर बीजेपी को 24 से 30 सीट मिल सकती हैं। उधर कांग्रेस का पलड़ा भारी दिख रहा है। सर्वे के हिसाब से कांग्रेस को राज्य में 32 से 38 सीटें मिल सकती हैं। आम आदमी पार्टी भी बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है। आम आदमी पार्टी को 2 से 8 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अलावा बीएसपी को 0 से 6 सीटें मिल सकती हैं। अन्य के खाते में 3 सीटें आ सकती हैं। 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा में बीजेपी ने 2017 विधानसभा चुनाव में 57 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। बीजेपी को उस वक्त 46.5 फीसदी वोट मिले थे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में फिर से कोरोना की लहर..1 ही दिन में मिले 137 पॉजिटिव, 98 हजार के पार आंकड़ा