उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 22 march update

उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर, आज 104 लोग पॉजिटिव..स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

बीते 24 घंटे में प्रदेश में 104 लोगों में कोरोना वायरस होने की पुष्टी हुई है। आगे पढ़िए पूरी खबर

Coronavirus in uttarakhand: uttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 22 march update
Image: uttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 22 march update (Source: Social Media)

देहरादून: आज एक बार फिर उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मरीजों में इजाफा हुआ है। एक बार फिर से एक दिन में आंकड़े 100 के पार देखे गए हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 104 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए है। अब तक उत्तराखंड में 98552 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। सोमवार को 71 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया और अब तक राज्य में 94533 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस वक्त पूरे उत्तराखंड में 894 सक्रिय मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को 11732 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, हरिद्वार में सबसे ज्यादा 43, देहरादून में 36, नैनीताल में आठ, ऊधमसिंह नगर में 9, पिथौरागढ़ और टिहरी में तीन-तीन, पौड़ी और उत्तरकाशी में एक-एक मरीज सामने आया है। रविवार को भी उत्तराखंड में 137 कोरोना वायरस के केस सामने आए थे। नए साल में यह सबसे ज्यादा थे। अब सावधान रहें और कोरोनावायरस संक्रमण से अलर्ट रहें।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: छुट्टी पर घर आया था फौजी..दर्दनाक हादसे में हुई मौत, पत्नी-बेटे की हालत गंभीर