उत्तराखंड हल्द्वानीCoronavirus student at Haldwani ITI

उत्तराखंड: स्कूल में कोरोना पॉजिटिव मिला छात्र..3 दिन के लिए क्लास बंद

हल्द्वानी में एक छात्र कोरोना संक्रमित निकल गया। जिसकी वजह से तीन दिन के लिए संबंधित कक्षाएं बंद करने का फैसला लिया गया है।

Coronavirus Haldwani: Coronavirus student at Haldwani ITI
Image: Coronavirus student at Haldwani ITI (Source: Social Media)

हल्द्वानी: एक बार फिर से कोरोना पैर पसार रहा है। हम भूल चुके हैं सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नाम की भी कोई चीज होती है। ऐसे में स्वाभाविक है कि हमारी गलतियों की बदौलत कोरोना फैलेगा। अब हल्द्वानी से अक बड़ी खबर है। यहां एक छात्र कोरोना संक्रमित निकला। इस वजह से संबंधित क्लास को 3 दिन बंद करने का फैसला लिया गया है। छात्र आईटीआई में पढ़ता है। जी हां हल्द्वानी स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कोरोना के नियमों का पालन करते हुए कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। मगर आईटीआई में एक छात्र कोरोना संक्रमित निकला। प्रधानाचार्य जेएस जलाल ने बताया कि छात्र की तबीयत दो-तीन दिन से खराब चल रही थी। इसके बाद मशीनिस्ट ट्रेड की कक्षाएं 3 दिन बंद कर दी गई हैं। शिक्षकों को भी आइसोलेट होने के निर्देश दिए गए हैं। अब इस क्लास के ब च्चों को अपनी कोविड-19 रिपोर्ट को दिखाना होगा। बाकी संस्थान के हर छात्र और शिक्षक से कहा गया है कि तबीयत खराब होने पर तुरंत जांच कराएं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में आज 3 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी, 40 Km की रफ्तार से चलेंगी हवाएं