उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालBijli bill without connection in pauri garhwal

गढ़वाल: न कनेक्शन लगा न मीटर.. फिर भी बिजली का बिल आया 15 हजार

न लगा कनेक्सन न लगा मीटर बिल आया पंद्रह हजार, जिम्मेदार विभाग के चक्कर काट रहा ग्रामीण

Pauri garhwal news: Bijli bill without connection in pauri garhwal
Image: Bijli bill without connection in pauri garhwal (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: ज़हरीखाल : आपने ये तो सुना होगा कि मीटर खराब या जम्प मारने के कारण बिजली का बिल ज्यादा आ गया, लेकिन ये नही सुना होगा कि कनेक्शन ही नही लगा , दो दो बार एप्लाई भी किया गया, पैसे भी भरे , वो भी कनेक्शन फीस से ज्यादा फिर भी न मीटर लगा न कनेक्शन और बिल आ गया पंद्रह हजार । अब क्या करे ग्रामीण हो गया लाचार विभाग के चक्कर काटते काटते परेशान। जी हाँ बात जनपद पौड़ी विकासखण्ड ज़हरीखाल ग्राम पीड़ा के सतीश असवाल की है। उन्होंने 1997 में विधुत उप खण्ड ज़हरीखाल से बिजली के कनेक्शन के लिए 1350 रुपये जमा किये थे लेकिन फिर भी इनका बिजली कनेक्शन नही लगा। कई बार लाइनमैन व अधिकारियों से संपर्क करने के बाद भी कुछ नहीं हुआ लेकिन बिल आने शुरू हो गए। फिर दुबारा इनके द्वारा 2015 में 1600 रुपये जमा किये गए उक्त कनेक्शन व मीटर के लिए लेकिन इस बार उनका कनेक्सन नही लगा और बिल आ गया 15 हजार। अब सतीश असवाल ने उक्त प्रकरण में उप खण्डअधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने जांच करने को कहा। अब सवाल उठता है कि इनसे पैसे लेने के बाद धरातल पर कनेक्शन क्यो नही लगा? ओर यदि नही लगा तो उप खण्ड कार्यालय में जो कनेक्सन चढ़ा है वो कहा है , और इनके लिए बिल किस बात का आ रहा है। इनके द्वारा कई बार सम्बंधित विभाग को सूचित किया गया लेकिन अधिकारियों द्वारा इनकी बात को अनसुना कर दिया गया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 12 बेशकीमती कछुओं के साथ 2 महिला तस्कर गिरफ्तार