उत्तराखंड ऋषिकेशTwo bulls fight in Rishikesh innocent child dies

ऋषिकेश से दुखद खबर..दो सांडों की लड़ाई में मासूम बच्चे की मौत, कब जागेगा नगर निगम?

ऋषिकेश के शिवाजी नगर इलाके से एक दुखद खबर है। यहां दो सांडों की लड़ाई में एक मासूम की जान चली गई।

Rishikesh Municipal Corporation: Two bulls fight in Rishikesh innocent child dies
Image: Two bulls fight in Rishikesh innocent child dies (Source: Social Media)

ऋषिकेश: ऋषिकेश से एक दुखद खबर है। दरअसल यहां आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सड़क पर घूम रहे ये आवारा पशु आए दिन किसी बड़े हादसे का सबब बन रहे हैं ..इस बीच ऋषिकेश के शिवाजी नगर इलाके से एक दुखद खबर है। यहां दो सांडों की लड़ाई में एक मासूम की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक मामला शनिवार शाम का है। शिवाजी नगर इलाके में गली नंबर-34 में एक घर के बाहर एक बच्चा खेल रहा था। तभी वहां दो साड़ों में लड़ाई हो गई। मासूम इससे पहले कुछ समझ पाता वो साड़ों के बीच में आ गया और एक साड़ बच्चे के ऊपर गिर गया। बच्चे ने शोर मचाया तो लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। मृतक बच्चे के पिता बृजेश एक महीने पहले ही शिवाजी नगर में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ किराए पर रहने के लिए आए थे। बृजेश ऑटो चलाते है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में नगर निगम के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया और आवारा पशुओं को पकड़ने की मांग की। लोगों का कहना है कि यदि नगर निगम ऋषिकेश इस दिशा में कोई कदम उठाता तो आज मासूम को अपनी जान से हाथ नहीं धोना पड़ता। बच्चे की मौत के बाद बृजेश के घर में मातम पसरा हुआ है।