उत्तराखंड देहरादूनNew guideline for people coming from 5 states in Uttarakhand

उत्तराखंड में 5 राज्यों से आने वाले लोग ध्यान दें..अब बिना कोरोना रिपोर्ट के नहीं होगी एंट्री

अगर आप भी होली मनाने के लिए दूसरे राज्य से उत्तराखंड आ रहे हैं, तो राज्य सरकार की गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखें।

Coronavirus in uttarakhand: New guideline for people coming from 5 states in Uttarakhand
Image: New guideline for people coming from 5 states in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर उत्तराखंड में भी दिखने लगा है। संक्रमण रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वाले लोगों की जांच का अभियान शुरू हो गया है। देश के पांच बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों की सीमा पर जांच शुरू कर दी गई है। अगर आप भी होली मनाने के लिए दूसरे राज्य से उत्तराखंड जा रहे हैं, तो राज्य सरकार की गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखें। इस वक्त उत्तराखंड की सीमा पर पांच राज्यों से आने वाले लोगों की जांच पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इन राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और तमिलनाडु जैसे ज्यादा संक्रमण वाले राज्य शामिल हैं। रेलवे स्टेशनों पर थर्मल स्क्रीनिंग शुरू हो गई है। एयरपोर्ट पर भी दो टीमें तैनात की गई हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, दो कारों की भीषण टक्कर में 1 व्यक्ति की मौत..3 लोग गंभीर
हरिद्वार से गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों की तरफ जाने वाले लोगों को कहां-कहां जांच से गुजरना पड़ेगा, ये भी बताते हैं। यहां ऋषिकेश, आशारोड़ी और नारसन में प्रवासियों की जांच की जा रही है। जबकि कुमाऊं के पहाड़ी इलाकों में जाने वालों की पुलभट्टा और रुद्रपुर में जांच की जा रही है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी कोविड-19 जांच का काम शुरू हो गया है। यहां स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें तैनात की गई हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि राज्य के बॉर्डर और बाकी स्थानों पर कोरोना जांच को लेकर जिलाधिकारी जरूरत के अनुसार निर्णय ले रहे हैं। राज्य के बॉर्डर के साथ ही जिलों के बॉर्डर पर भी जांच शुरू हो गई है। नैनीताल, रुद्रपुर और रामनगर में भी रैंडम जांच हो रही है। पिथौरागढ़ में एंचोली और बागेश्वर में बिलौना और कौसानी में भी यात्रियों की जांच चल रही है। जल्द ही हिमाचल और नेपाल सीमा पर भी जांच का काम शुरू हो सकता है।