उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand Coronavirus latest update 7 pm 30 march

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में कोरोनावायरस ने पार किया 1 लाख का आंकड़ा..आज 128 लोग पॉजिटिव

तो लीजिए उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के आंकड़े ने 1 लाख को छू लिया है। आज की हेल्थ रिपोर्ट पढ़ लीजिए

Coronavirus in uttarakhand: uttarakhand Coronavirus latest update 7 pm 30 march
Image: uttarakhand Coronavirus latest update 7 pm 30 march (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के कुल मामलों ने एक लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। मंगलवार को यानी आज उत्तराखंड में 128 मामले सामने आए। अब उत्तराखंडमें कोरोना का आंकड़ा 1001118 पहुंच गया है, इनमें से 95212 मरीज ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले से 48 ,हरिद्वार से 30, नैनीताल जिले से 12, उधमसिंह नगर से 22 ,पौडी से 09 , टिहरी से 54, चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 0 ,अल्मोड़ा 03, बागेश्वर से 02, चमोली से 05 , रुद्रप्रयाग से 0 ,उत्तरकाशी से 07 कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं। उत्तराखंड में 1713 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 1696 है और 497 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं। राज्य में रिकवरी दर 95.10 प्रतिशत चल रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से दुखद खबर..2 साल के बच्चे ने खेल-खेल में निगली चूहे मारने की दवा, दर्दनाक मौत