उत्तराखंड देहरादूनNew guideline to go to Uttarakhand

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में 12 राज्यों से आने वाले लोग ध्यान दें...बिना कोरोना रिपोर्ट के NO ENTRY

मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक 1 अप्रैल से अगर आप उच्च संक्रमण दर वाले 12 राज्यों से उत्तराखंड आ रहे हैं तो आपको साथ मे 72 घंटे पहले की कोरोना जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य है।

Coronavirus in uttarakhand: New guideline to go to Uttarakhand
Image: New guideline to go to Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। उच्च संक्रमण डर वाले राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों को अपने साथ कोरोना नेगेटिव लाना अनिवार्य होगा। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश के बाद इसके लिए गाइडलाइन जारी की गई हैं। मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक 1 अप्रैल से अगर आप उच्च संक्रमण दर वाले 12 राज्यों से उत्तराखंड आ रहे हैं तो आपको साथ मे 72 घंटे पहले की कोरोना जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। आदेशों के अनुसार महाराष्ट्र, केरल,पंजाब,कर्नाटक, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान से उत्तराखंड आने पर 72 घंटे पहले की RT-PCR नेगेटिव जांच रिपोर्ट दिखानी होगी, तभी जाकर राज्य में प्रवेश मिलेगा। सड़क मार्ग, रेल या हवाई मार्ग से आने पर नेगेटिव रिपोर्ट चेक की जाएगी। बगैर कोविड निगेटिव रिपोर्ट के राज्य में आने की वालों का टेस्ट कराया जाएगा और संदिग्ध लक्षण मिलने पर आइसोलेशन में रखा जाएगा।