उत्तराखंड देहरादूनContainment zone in uttarakhand

उत्तराखंड के इन 4 इलाकों में भूलकर भी न जाएं..यहां कोरोना की वजह से लगा लॉकडाउन

अब देहरादून में दो, ऋषिकेश और मसूरी में एक-एक कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। पढ़िए पूरी खबर

Coronavirus in uttarakhand: Containment zone in uttarakhand
Image: Containment zone in uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में जैसे जैसे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वैसे ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही है। आपको बता दें कि उत्तराखँड में अब तक कुल 1 लाख से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस बीच उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। सभी कंटेनमेंट जोन देहरादून जिले में हैं। इन इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और अगले आदेश तक यहां पर लॉकडाउन लगाया गया है..राजधानी देहरादून के लक्ष्मण चौक सरस्वती सोनी मार्ग क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। अब देहरादून में दो, ऋषिकेश और मसूरी में एक-एक कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। जिनमें लक्ष्मण चौक सरस्वती सोनी मार्ग क्षेत्र, नेहरू कॉलोनी ए-ब्लॉक, गुमानीवाला (ऋषिकेश) और मसूरी में बार्लोगंज के एक चिह्नित क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कुल मिलाकर आप भी सावधान रहें और इन इलाकों में जाने से बचें।
यह भी पढ़ें - देहरादून: फेसबुक पर फर्जी नाम बताकर की लड़की से दोस्ती, गेस्ट हाउस ले जाकर किया रेप