उत्तराखंड हरिद्वारUttarakhand Chardham Devasthanam Board decision

उत्तराखंड: CM तीरथ ने पलटा पूर्व CM त्रिवेन्द्र का बड़ा फैसला..2 मिनट में पढ़िए पूरी खबर

चारधाम देवस्थानम बोर्ड में शामिल किए गए 51 मंदिरों को बोर्ड से बाहर किया जाएगा। देवस्थानम बोर्ड के बारे में पुनर्विचार किया जाएगा।

Uttarakhand Chardham Devasthanam Board: Uttarakhand Chardham Devasthanam Board decision
Image: Uttarakhand Chardham Devasthanam Board decision (Source: Social Media)

हरिद्वार: उत्तराखंड के CM तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चारधाम देवस्थानम बोर्ड में शामिल किए गए 51 मंदिरों को बोर्ड से बाहर किया जाएगा। देवस्थानम बोर्ड के बारे में पुनर्विचार किया जाएगा। CM तीरथ ने कहा कि चारधामों के तीर्थ पुरोहितों के साथ जल्द ही एक बैठक बुलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि चारधामों पर शंकराचार्यो द्वारा प्राचीन काल से जो व्यवस्था की गई है, उन सभी परंपराओं का पूरी तरह पालन किया जाएगा। उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं होगी और ना ही किसी के अधिकारों में कटौती होगी। मुख्यमंत्री तीरथ ने हरिद्वार स्थित सीसीआर टॉवर पहुंचकर पुलिस सर्विलांस सिस्टम के कमांड एन्ड कंट्रोल रूम और आदर्श बैरक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हरिद्वार कुंभ को सुरक्षित तरीके से आयोजित करने के लिए हमारी सरकार दृढ़संकल्पित है। इसी कड़ी में हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में 310 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की दृष्टि से ये कैमरे काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार कुंभ दिव्य और भव्य होगा। किसी को भी गंगा स्नान करने में रोक-टोक नहीं की जाएगी। उन्होंने साधु संत और श्रद्धालुओं से अपील की कि वह कोविड-19 को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें। मास्क लगाए और सैनिटाइजर का प्रयोग करें।मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो सबसे पहले उनके एजेंडे में हरिद्वार का महाकुंभ और देवस्थानम बोर्ड का मुद्दा था। शपथ लेते ही अगले दिन हरिद्वार में आकर कुंभ के पहले शाही स्नान में संतों का आशीर्वाद लिया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: विश्व प्रसिद्ध संस्थानों में छात्र-अफसर कोरोना पॉजिटिव..मचा हड़कंप