उत्तराखंड देहरादूनMP Anil Baluni Coronavirus positive

उत्तराखंड: अब सांसद अनिल बलूनी हुए कोरोना पॉजिटिव, सभी से सावधान रहने की अपील

सांसद अनिल बलूनी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी।

Anil Baluni Coronavirus: MP Anil Baluni Coronavirus positive
Image: MP Anil Baluni Coronavirus positive (Source: Social Media)

देहरादून: प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से आगे बढ़ रही है। देहरादून में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यहां कई संस्थानों के अफसर-कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पिछले दिनों सीएम तीरथ सिंह रावत भी कोरोना की चपेट में आ गए थे, हालांकि अब वो स्वस्थ हैं। इस बीच एक बड़ी खबर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को लेकर आ रही है। वो भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं। सांसद अनिल बलूनी ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने तत्काल उपचार प्रारंभ कर दिया है। कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है। आप सभी अपना ध्यान रखें।' सांसद अनिल बलूनी ने संपर्क में आए लोगों से अपना कोविड टेस्ट कराने की अपील भी की है। वहीं बात करें पूरे प्रदेश की तो सोमवार को कोरोना के 1334 नए केस मिले। प्रदेश में कोरोना के साथ-साथ इससे होने वाली मौतों के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं। सोमवार को प्रदेश में 7 मरीजों की मौत हुई। ऋषिकेश एम्स में 3, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में तीन और मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ में दर्दनाक हादसा..जीप ने बाइक को मारी टक्कर, पूर्व सैनिक की मौत
देहरादून में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। यहां सोमवार को 554 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है। यहां 408 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसी तरह नैनीताल में 114, ऊधमसिंहनगर में 89, पौड़ी में 70, टिहरी में 56 और रुद्रप्रयाग में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। चमोली, चंपावत और उत्तरकाशी में सात-सात केस मिले हैं। जबकि बागेश्वर में तीन और पिथौरागढ़ में भी तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। बता दें कि राज्य में अब तक राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, सीएम तीरथ सिंह रावत, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत समेत कई विधायक, मंत्री और अफसर कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी के चलते प्रदेश में स्थिति लगातार बिगड़ रही है।