उत्तराखंड नैनीताल17 areas sealed in Nainital

उत्तराखंड: नैनीताल के 17 इलाकों में कम्प्लीट लॉकडाउन..यहां कोरोना फैलने का बड़ा खतरा

नैनीताल जिले में भी कोरोना संक्रमण चरम पर है। ऐसे में यहां 17 इलाकों को सील किया गया है।

Nainital Coronavirus: 17 areas sealed in Nainital
Image: 17 areas sealed in Nainital (Source: Social Media)

नैनीताल: उत्तराकंड में कोरोनावायरस लगातार खतरनाक साबित हो रहा है। 24 घँटे में 1900 से ज्यादा लोग पॉजिटिव और 13 लोगों की मौत। ये बात साबित करती है कि कोरोना की दूसरी लहर उत्तराखँड में बेहद खतरनाक साबित हो रही है। उत्तराखंड में इस वक्त कुल मिलाकर 54 इलाके सील किए गए हैं। सबसे ज्यादा देहरादून में 30 इलाके सील हैं। इसके बाद नैनीताल जिले में 17 कंटेनमेंट जोन है। नैनीताल जिले में हिम्मतपुर का हाउस नंबर 190, ग्राम हरिपुर, वीके पुरम हाउस नंबर 13, बसंत विहार गली नंबर 3, इंदिरा कॉलोनी, सिटी डेंटल हॉस्पिटल रोड के पास का इलाका, बृजवासी कॉलोनी, जज फार्म का कुछ इलाका, चंदन विहार आरडब्लूए एनक्लेव फेज 2, गणेश विहार फेस टू, बद्रीपुरा, हरिपुर, रामपुर रोड फायर स्टेशन के पास का कुछ इलाका, देव बिहार भोटिया पढ़ाव, जॉय विला कंपाउंड तल्लीताल, पंपापुर और हरिपुर गांव का कुछ इलाका सील कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून में कोरोना का सबसे बड़ा खतरा, 30 इलाके हुए सील..यहां भूलकर भी न जाएं
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 112071 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 3432
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1637
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 3581
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 1895
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 36033
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 18437
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 14318
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5585
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 3487
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 2386
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 4767
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 12624
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 3889