उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand coronavirus death toll 21 april

उत्तराखंड में कोरोना महाविस्फोट, 24 घंटे में 34 मौत..देखिए हर जिले से भयावह आंकड़े

आज कुल मिलाकर 4807 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। अब मौत के आंकड़े की तरफ बढ़ते हैं। आज उत्तराखंड में 34 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus in uttarakhand: Uttarakhand coronavirus death toll 21 april
Image: Uttarakhand coronavirus death toll 21 april (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में आज कुल मिलाकर 4807 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। अब मौत के आंकड़े की तरफ बढ़ते हैं। आज उत्तराखंड में 34 लोगों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में तीन लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा विवेकानंद अस्पताल नैनीताल में 3 लोगों की मौत हुई है। डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में 13 लोगों की मौत हो गई है। मिलिट्री अस्पताल रुड़की और मिलिट्री अस्पताल देहरादून में 2 मरीजों की मौत होती है। श्री महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में 3 मरीजों की मौत हुई है। हिमालयन अस्पताल देहरादून में दो लोगों की मौत हो गई है। इस एनर्जी अस्पताल देहरादून में एक व्यक्ति की मौत हुई है। मेडिसिटी अस्पताल रुद्रपुर में 3 मरीजोम की मौत हुई है। नीलकंठ हॉस्पिटल हल्द्वानी में एक मरीज की मौत हुई है। कैलाश अस्पताल देहरादून में एक मरीज की मौत हुई है। उजाला अस्पताल काशीपुर में एक मरीज की मौत हुई है। हरिद्वार मेट्रो अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई है। उत्तराखंड में अब तक कुल 1953 लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हो चुकी है। देहरादून में अब तक 1105 मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है।
देहरादून के बाद सबसे अधिक मृत्यु नैनीताल जिले में हुई है जहां पर 282 संक्रमितों ने दम तोड़ा है।
नैनीताल के बाद सबसे अधिक मृत्यु दर हरिद्वार में दर्ज हुई है जहां पर 198 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग हार गए।
यूएस नगर में 132 मरीजों की मृत्यु हुई है।
पौड़ी गढ़वाल में 65, पिथौरागढ़ में 48, अल्मोड़ा में 29 संक्रमितों ने अब तक दम तोड़ा है।
बागेश्वर जिले में 17, उत्तरकाशी में 18, टिहरी गढ़वाल में 19, चमोली में 19, रुद्रप्रयाग में 10 और चंपावत में 11 संक्रमित मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है।

ये भी पढ़ें:

उत्तराखंड में 35462 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 1095 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 475 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 584 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 479 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 8708 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 7119 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 4306 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 1072 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 704 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 508 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 1877 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 7097 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 1438 मरीज स्वस्थ हुए