उत्तराखंड चमोलीCm tirath singh rawat about joshimath glacier burst

जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने की खबर के बाद एक्शन में सीएम.. खुद शुरू की मॉनिटरिंग

सीएम तीरथ सिंह रावत ने जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने की सूचना के बाद सोशल मीडिया पर एक बड़ी जानकारी दी है।

Joshimath glacier burst: Cm tirath singh rawat about joshimath glacier burst
Image: Cm tirath singh rawat about joshimath glacier burst (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड के जोशीमठ में है चीन सीमा के पास ग्लेशियर टूटने की खबर सामने आई है। इसके बाद खुद उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक अहम जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि नीती घाटी के सुमना में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है। इस संबंध में मैंने एलर्ट जारी कर दिया है। मैं निरंतर ज़िला प्रशासन और बीआरओ के सम्पर्क में हूँ। ज़िला प्रशासन को मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दे दिए हैं। एनटीपीसी एवं अन्य परियोजनाओं में रात के समय काम रोकने के आदेश दे दिए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना ना होने पाये। जानकारियां लगातार जुटाई जा रही है और इस बारे में जो भी आगे की खबर होगी हम आप तक जरूर पहुंचाएंगे।


यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर, जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने की सूचना