उत्तराखंड देहरादूनCoronavirus death toll uttarakhand 25 april

उत्तराखंड: 72 घंटे में 174 लोगों की मौत..देखिए हर जिले से कोरोना के भयावह आंकड़े

3 दिन में उत्तराखँड में 174 लोगों की मौत हो गई। यानी हर आधे घंटे से भी कम वक्त में 1 व्यक्ति की मौत।

Coronavirus in uttarakhand: Coronavirus death toll uttarakhand 25 april
Image: Coronavirus death toll uttarakhand 25 april (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखँड में कुल 2146 मरोजों की मौत। देहरादून में अब तक 1209 मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है।
देहरादून के बाद सबसे अधिक मृत्यु नैनीताल जिले में हुई है जहां पर 323 संक्रमितों ने दम तोड़ा है।
नैनीताल के बाद सबसे अधिक मृत्यु दर हरिद्वार में दर्ज हुई है जहां पर 216 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग हार गए।
यूएस नगर में 147 मरीजों की मृत्यु हुई है।
पौड़ी गढ़वाल में 71, पिथौरागढ़ में 49, अल्मोड़ा में 30 संक्रमितों ने अब तक दम तोड़ा है।
बागेश्वर जिले में 17, उत्तरकाशी में 18, टिहरी गढ़वाल में 20, चमोली में 21, रुद्रप्रयाग में 14 और चंपावत में 11 संक्रमित मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - अलर्ट: उत्तराखंड में आज 4368 लोग कोरोना पॉजिटिव, 44 लोगों की मौत..देहरादून का बुरा हाल
यह भी पढ़ें - अलर्ट: उत्तराखंड में आज 4368 लोग कोरोना पॉजिटिव, 44 लोगों की मौत..देहरादून का बुरा हाल
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 151801 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 4344
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1859
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 4185
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 2793
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 51353
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 27229
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 18588
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 7707
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 3871
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 2877
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 6123
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 16343
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 4529