उत्तराखंड देहरादूनSo far 53387 people have been infected with coronavirus in Dehradun.

देहरादून का बुरा हाल: अब तक 53,387 लोग कोरोना पॉजिटिव..1243 मौत, 48 इलाके सील

बीते सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले में अब तक 53,387 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। हर दिन देहरादून में पॉजिटिव केस रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं।

Coronavirus in uttarakhand: So far 53387 people have been infected with coronavirus in Dehradun.
Image: So far 53387 people have been infected with coronavirus in Dehradun. (Source: Social Media)

देहरादून: कोरोना ने उत्तराखंड में दहशत फैला रखी है। राज्य में लोग तेजी से पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। राज्य में अब तक 1,56,859 पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 1,12,265 मरीज स्वस्थ होग चुके हैं। अब राज्य में 39,031 एक्टिव केस बचे हुए हैं। राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा बुरे हाल हो रखे हैं और हर दिन देहरादून में सैकड़ों लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। बीते सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले में 2034 नए संक्रमित मरीज मिले जिसके बाद दून में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,387 पहुंच चुकी है। इस वक्त जिले में 13,385 एक्टिव केस मौजूद हैं। देहरादून में अब तक 38,306 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देहरादून में मृत्यु दर भी सभी जिलों के मुकाबले सबसे अधिक है। देहरादून में अब तक 1,243 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। संक्रमण रोकथाम के लिए जिला प्रशासन देहरादून में इलाकों को सील करने में जुटा हुआ है। यहां 54 इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। पूरे प्रदेश में राजधानी देहरादून में सबसे अधिक क्षेत्रों को सील किया गया है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: विदेश छोड़कर अपने गांव लौटा जतिन..शुरू की ड्रैगन फ्रूट की खेती, अब लाखों में कमाई
देहरादून शहर में कुल 48 इलाके सील हैं। जिनमें अधोईवाला, दून स्कूल, द्वारकापुरी, फॉरेस्ट कॉलेज, वेल्हम गर्ल्स स्कूल, नव विहार, सरदार भगवान सिंह पीजी इंस्टीट्यूट, इंद्र रोड, तिब्बतन होम्स बिल्डिंग, ग्राम गुजराड़ा, आसरा बॉयज शेल्टर होम, मोहित विहार, ग्रेस एकेडमी, कारगी बंजारावाला, स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कालिका विहार, शीशम हॉस्टल, बसंत विहार, सत्य विहार, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल, जेपी होटल, 104 सालावाला, तिब्बतन कॉलोनी, राजपुर रोड, इंद्र रोड, परिजात एंक्लेव, वृंदावन विहार, पीसीएस कॉलोनी राजमति निवास, टैगोर भवन, सरस्वती विहार, सीनियर आवास वेल्हम गर्ल्स हॉस्टल, भागीरथीपुरम जाखन, डिफेंस कॉलोनी, द्रोण पुरी, हेल्थ सेंटर एतान सीनियर स्कूल, मसूरी कैंपटी रोड एमआईएस स्कूल, राजपुर रोड, विजय पार्क, निरंजनपुर, शिवम विहार, भूदगांव लेन, न्यू बस्ती दुर्गा मंदिर, न्यू बस्ती क्लेमेंट टाउन, ईस्ट पटेल नगर, चंदर नगर, श्री चिंतामणि थपलियाल भवन मसूरी और लैंड हार्ट एस्टेट मसूरी शामिल हैं। विकासनगर में 4 इलाके सील हो रखे हैं। विकास नगर में होप टाउन गर्ल्स स्कूल, कांताकुंज, इंटरनेशनल स्कूल सेलाकुई और ग्राम विडोली कंटेनमेंट जोन हैं। ऋषिकेश में न्यू जाटव बस्ती सील है, जबकि डोईवाला में नवज्योति विहार को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इन सील इलाकों में लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। सरकार के अगले आदेश तक यह इलाके सील ही रहेंगे और लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति भी नहीं मिलेगी।