उत्तराखंड चमोलीChamoli Trikot Village Coronavirus

गढ़वाल से बड़ी खबर..अंतिम संस्कार में शामिल होने गए 1 ही परिवार के 18 लोग कोरोना पॉजिटिव

थराली के त्रिकोट गांव में अंतिम संस्कार में शामिल हुए एक ही परिवार के 18 लोग कोरोना संक्रमित हो गए।

Coronavirus in uttarakhand: Chamoli Trikot Village Coronavirus
Image: Chamoli Trikot Village Coronavirus (Source: Social Media)

चमोली: चमोली जिले से एक बड़ी खबर है। चमोली जिले के थराली के त्रिकोट गांव में अंतिम संस्कार में शामिल हुए एक ही परिवार के 18 लोग कोरोना संक्रमित हो गए। खबर है कि अंतिम संस्कार में शामिल कुछ लोग तो लौट गए लेकिन त्रिकोट निवासी सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है। खबर है कि त्रिकोट गांव के एक बुजुर्ग की नैनीताल में मौत हो गई थी। इसके बाद परिजन बुजुर्ग के शव को अंतिम संस्कार के लिए त्रिकोट गांव लेकर आए थे। कुछ दिन बाद एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ। उसके बाद सभी परिजनों के सैंपल लिए गए, जिसमें एक ही परिवार के 18 लोग संक्रमित मिले। इनमें से कुछ लोग अंतिम संस्कार के दूसरे दिन ही नैनीताल चले गए थे। जो लोग त्रिकोट गांव में हैं उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। सीएचसी थराली की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पूनम टम्टा ने इस बार में मीडिया से बात करते हुए बताया कि ग्वालदम में भी एसएसबी के 5 जवान संक्रमित मिले जबकि पांच दिन पहले भी ग्वालदम में एसएसबी के 17 जवान कोरोना संक्रमित मिले थे। वहीं सीएचसी थराली में रैपिड एंटीजन टेस्ट में 5 लोग कोरोना संक्रमित मिले। उन्हें होम आइसोलेशन में रखा है।
यह भी पढ़ें - दुखद: आज तक के एंकर रोहित सरदाना का कोरोना से निधन, अस्पताल में चल रहा था इलाज