उत्तराखंड नैनीतालCurfew extended till next order in Nainital district

बड़ी खबर: नैनीताल जिले में अगले आदेश तक बढ़ाया गया कर्फ्यू, DM ने दिए आदेश

जिला प्रशासन कोई भी ढिलाई देने के मूड में नहीं है। जिला अधिकारी ने अब कई इलाकों में और कोरोना कर्फ्यू लगाने के आदेश कर दिया है।

Coronavirus in uttarakhand: Curfew extended till next order in Nainital district
Image: Curfew extended till next order in Nainital district (Source: Social Media)

नैनीताल: पूरे उत्तराखँड में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। देहरादून के बाद नैनीताल जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन कोई भी ढिलाई देने के मूड में नहीं है। जिला अधिकारी ने अब कई इलाकों में और कोरोना कर्फ्यू लगाने के आदेश कर दिया है। कर्फ्यू अगले आदेश तक जारी रहेगा। इस लिस्ट में नगर निगम के अलावा अन्य क्षेत्र भी शामिल किए गए हैं। नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र चोरगलिया मुख्य बाजार कालाढूंगी, कोषयकुटोली, धारी, भीमताल के अलावा कई ग्रामीण और शहरी इलाकों में कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है। कर्फ्यू विस्तारित क्षेत्रों में एक मई 2021 को बाजार दो बजे तक खुलेंगे और तीन बजे से कर्फ्यू लागू होगा।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून में कोरोना से बुरा हाल..24 घंटे में 57 मरीजों की मौत, 52 इलाकों में कम्प्लीट लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 174867 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 5006
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 2167
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 4796
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 3265
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 60141
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 31596
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 21541
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 8589
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 4141
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 3148
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 6686
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 18699
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5092