उत्तराखंड देहरादूनDr rbs rawat will be adviser to cm tirath singh rawat

उत्तराखंड: CM तीरथ सिंह रावत के प्रमुख सलाहकार नियुक्त हुए डा. आरबीएस रावत

भारतीय वन सेवा के योग्यतम अफसरों में शुमार डा. रावत लंबे समय तक वन विभाग के मुखिया रहे। जानिए उनके बारे में खास बातें

Rbs rawat: Dr rbs rawat will be adviser to cm tirath singh rawat
Image: Dr rbs rawat will be adviser to cm tirath singh rawat (Source: Social Media)

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड वन विभाग के सेवानिवृत्त प्रमुख मुख्य वन संरक्षक डा. आरबीएस रावत को अपना प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया है। भारतीय वन सेवा के योग्यतम अफसरों में शुमार डा. रावत लंबे समय तक वन विभाग के मुखिया रहे। वन विभाग के मुखिया रहते हुए डा. रावत को तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने अपर मुख्य सचिव बनाने की पहल की थी, लेकिन आईएएस लाबी ने इस महत्वपूर्ण पद पर गैर आईएएस को बिठाने के प्रयासों को विफल कर दिया था। डा. रावत विवेकानंद फाउंडेशन से भी जुड़े हैं। डा. रावत चमोली जनपद के मूल निवासी हैं उन्हें हरीश रावत सरकार में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का पहला चेयरमैन बनाया था। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बताया कि डा.रावत की प्रमुख सलाहकार पद पर नियुक्ति से संबंधित फाइल अनुमोदित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि डा. रावत के अनुभवों का लाभ राज्य के विकास में उठाया जाएगा।यह भी पढ़ें - देहरादून में कोरोना से बुरा हाल..24 घंटे में 57 मरीजों की मौत, 52 इलाकों में कम्प्लीट लॉकडाउन