उत्तराखंड अल्मोड़ाSalt assembly by-election bjp won

सल्ट विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत..4700 वोटों से जीते महेश जीना

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी और बीजेपी ने उनके ही बड़े भाई महेश जीना को टिकट दिया।

Salt assembly by-election results: Salt assembly by-election bjp won
Image: Salt assembly by-election bjp won (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: सल्ट विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना 4700 वोटों से जीते हैं.. लगातार चले राउंड्स में कभी भी महेश जीना कहीं भी पीछे नहीं हुए। आखिरकार सल्ट विधानसभा पर एक बार फिर से बीजेपी का परचम लहराया है। उत्तराखंड में हाल ही में हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद यह पहला चुनाव था। बीजेपी और कांग्रेस दोनों की ही साथ इस पर दांव पर लगी थी। बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी और बीजेपी ने उनके ही बड़े भाई महेश जीना को टिकट दिया। महेश जीना इस भरोसे पर खरे उतरे और उन्होंने बंपर जीत हासिल कर दी। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने हर मंच से सुरेंद्र जीना के नाम पर ही वोट मांगे थे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में बीजेपी की सीट जीती है और तय हो गया है कि जनता की ओर से नेतृत्व परिवर्तन पर मुहर लगी है। उधर कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली अपने ही गढ़ स्याल्दे और देघाट में भी नहीं जीत सकी। उन्होंने इस चुनाव में स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा उछाला था और खुद को सल्ट की चेली के तौर पर प्रचारित किया था। गंगा पंचोली को टिकट दिलवाने में पूर्व सीएम हरीश रावत की बड़ी भूमिका थी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए गंगा के लिए वोट मांगे थे। लेकिन इस अपील का असर भी जनता पर नहीं पड़ा।
यह भी पढ़ें - सल्ट विधानसभा चुनाव में BJP की जीत पक्की..आ गए 11वें चरण के रिजल्ट