उत्तराखंड अल्मोड़ाSalt assembly by-election bjp mahesh jeena won

उत्तराखंड: BJP ने जीती सल्ट उपचुनाव की जंग..देखिए फाइनल रिजल्ट, किसे मिले कितने वोट

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी और बीजेपी ने उनके ही बड़े भाई महेश जीना को टिकट दिया।

Salt assembly by-election results: Salt assembly by-election bjp mahesh jeena won
Image: Salt assembly by-election bjp mahesh jeena won (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: आखिरकार सल्ट विधानसभा पर एक बार फिर से बीजेपी का परचम लहराया है। उत्तराखंड में हाल ही में हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद यह पहला चुनाव था। बीजेपी और कांग्रेस दोनों की ही साथ इस पर दांव पर लगी थी। बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी और बीजेपी ने उनके ही बड़े भाई महेश जीना को टिकट दिया। महेश जीना इस भरोसे पर खरे उतरे और उन्होंने बंपर जीत हासिल कर दी। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने हर मंच से सुरेंद्र जीना के नाम पर ही वोट मांगे थे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में बीजेपी की सीट जीती है और तय हो गया है कि जनता की ओर से नेतृत्व परिवर्तन पर मुहर लगी है। उधर कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली अपने ही गढ़ स्याल्दे और देघाट में भी नहीं जीत सकी। उन्होंने इस चुनाव में स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा उछाला था और खुद को सल्ट की चेली के तौर पर प्रचारित किया था। गंगा पंचोली को टिकट दिलवाने में पूर्व सीएम हरीश रावत की बड़ी भूमिका थी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए गंगा के लिए वोट मांगे थे। लेकिन इस अपील का असर भी जनता पर नहीं पड़ा। देखिए फाइनल आंकड़ा
महेश जीना – 21874
गंगा पंचोली – 17177
जगदीश चंद्र – 493
नंद किशोर – 209
पान सिंह – 346
शिव सिंह रावत – 466
सुरेन्द्र सिंह – 620
NOTA 721
Rejected vote 63