उत्तराखंड देहरादूनtotal coronavirus patient treated in uttarakhand 4 may

उत्तराखंड: कोरोना के मोर्चे पर गुड न्यूज..आज 5696 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे..देखिए रिपोर्ट

आज भले ही 7028 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 5696 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।

Coronavirus in uttarakhand: total coronavirus patient treated in uttarakhand 4 may
Image: total coronavirus patient treated in uttarakhand 4 may (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के लिए कोरोनावायरस के मोर्चे पर आज एक राहत भरी खबर सामने आई है। आज भले ही 7028 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 5696 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 140184 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यानी पूरे उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 56627 एक्टिव के बचे हुए हैं। बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा में 1, बागेश्वर में 42, चमोली में 51, चंपावत में 12, देहरादून में 1772, हरिद्वार में 855, नैनीताल में 866, पौड़ी में 176, पिथौरागढ़ में 72, रुद्रप्रयाग में 66, टिहरी में 253, उधमसिंहनगर में 1374, उत्तरकाशी में 156 लोगों ने कोरोना को मात दी और घर लौटे। कुल मिलाकर आज 5696 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। उम्मीद करते हैं कि अब हर दिन ऐसे ही खबर सुनने को मिले। आगे देखिए कि उत्तराखंड के हर जिले से अब तक कितने मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में आज 7028 लोग कोरोना पॉजिटिव, 85 लोगों की मौत
उत्तराखंड में 147212 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 3458 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 1745 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 4073 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 1955 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 51402 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 24179 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 18707 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 6163 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 3622 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 2736 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 4973 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 18336 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 4528 मरीज स्वस्थ हुए