उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand may face 15 days complete lockdown

उत्तराखंड में लग सकता है लॉकडाउन, मंत्रियों की CM को सलाह- कम से कम 15 दिन रहे सख्ती

15 दिन का लॉकडाउन लग सकता है। खबर है कि मंत्रियों ने सीएम से कहा है कि अब हालात 15 दिन के पूर्ण लॉकडाउन के आ चुके हैं।

Coronavirus in uttarakhand: Uttarakhand may face 15 days complete lockdown
Image: Uttarakhand may face 15 days complete lockdown (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण लगातार फैल रहा है और सरकार लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है। अब तक माना जा रहा है कि 15 दिन का लॉकडाउन लग सकता है। खबर है कि मंत्रियों ने सीएम से कहा है कि अब हालात 15 दिन के पूर्ण लॉकडाउन के आ चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि 20 मई तक उत्तराखंड में लॉकडाउन लग सकता है। अगर 10 दिन के लिए लॉकडाउन लगा तो 15 मई तक उत्तराखंड में सख्ती रह सकती है। खबर है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो तमाम जिलों के जिला अधिकारी अपने स्तर पर कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला ले सकते हैं। आपको बता दें अभी उत्तराखंड में 6 मई तक सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू लागू है। ऐसे में इस को कितने दिन बढ़ाया जाएगा यह महत्वपूर्ण होगा। आपको बता दें कि चर्चाओं का दौर है कि उत्तराखंड में पूर्ण लॉक डाउन लग सकता है। जल्द ही सीएम कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून: बिना हेलमेट पहले स्कूटी सवार ने पुलिस जवान को मारी टक्कर..देखिए वीडियो
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 204051 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 5803
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 2693
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 5718
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 4049
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 71717
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 34991
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 25063
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10171
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 4817
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 3729
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 7842
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 21655
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5803