उत्तराखंड देहरादूनTop 5 coronavirus infected districts of Uttarakhand

उत्तराखंड के इन 5 जिलों में कोरोना का सबसे ज्यादा डर..पांचों जिलों में लगा सख्त कर्फ्यू

प्रदेश के इन 5 जिलों में कोविड बेहद घातक साबित हो रहा है। जानिए प्रदेश के वे टॉप 5 जिले जहां कोविड सबसे अधिक फैल रहा है।

Coronavirus in uttarakhand: Top 5 coronavirus infected districts of Uttarakhand
Image: Top 5 coronavirus infected districts of Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: प्रदेश में कोविड तमाम कोशिशों के बावजूद भी यह कंट्रोल में नहीं आ पा रहा है। सभी जिलों में कोरोना के कारण हालात खराब हो रहे हैं। प्रदेश के 5 जिले ऐसे हैं जहां परिस्थितियां संभालना मुश्किल हो रहा है। चलिए आपको प्रदेश के टॉप 5 जिलों से अवगत कराते हैं जहां अन्य जिलों के मुकाबले कोरोना बेकाबू हो रहा है। सबसे पहले नंबर पर है राजधानी देहरादून की। राजधानी देहरादून में अब तक 74,488 पॉजिटिव केस पाए गए हैं जिनमें से 51,384 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब देहरादून जिले में 20,873 मरीज इससे संक्रमित हैं। बात करें मृत्यु दर की तो देहरादून जिले में अब तक 1,774 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। बीते बुधवार को दून से 10,613 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। वहीं बीते 24 घंटों में देहरादून 2,271 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 6,857 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। देहरादून के बाद जिस जिले में यह संक्रमण सबसे ज्यादा फैला है वो जिला है हरिद्वार। हरिद्वार जिले में अब तक 35,590 मरीजों को इस जानलेवा संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया है जिनमें से 24,172 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब हरिद्वार जिले में 10,345 मरीज इस संक्रमण से जूझ रहे हैं। हरिद्वार जिले में अब तक 285 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी है। बीते बुधवार को हरिद्वार जिले से सबसे अधिक सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। हरिद्वार जिले से बीते बुधवार को 18,868 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। वहीं बीते 24 घंटों में हरिद्वार जिले में 599 नए के सामने आए हैं जबकि 15,909 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल के DM का फैसला..प्रवासियों को घर पर ही रोजगार से जोड़ा जाएगा
हरिद्वार के बाद जिस जिले में यह संक्रमण सबसे अधिक फैल रहा है वह जिला है नैनीताल जिला। इस जिले में अबतक 26,019 पॉजिटिव केस पाए गए हैं जिनमें से 18,416 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। अब जिले में 6,984 एक्टिव केस बचे हुए हैं। नैनीताल में अबतक 492 लोग कोविड के खिलाफ जंग हार चुके हैं। देहरादून के बाद सबसे अधिक मृत्यु नैनीताल जिले में ही हुई है। सूची में चौथे नंबर पर आता है यूएस नगर जहां पर अब तक 22,698 मरीज इस वायरस की चपेट में आ गए हैं जिनमें से 17,129 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब जिले में 4,875 संक्रमित मरीज बचे हुए हैं। जिले में 205 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। यूएसनगर में बीते बुधवार को 2,776 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए और बीते चौबीस घंटों में जिले में 2,951 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 1043 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। अब आते हैं आखिरी जिले की तरफ। सूची में आखिरी जिला है पौड़ी गढ़वाल जहां पर अब तक 10434 पॉजिटिव केस पाए गए हैं जिनमें से 6103 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब पौड़ी जिले में 3729 पॉजिटिव केस बचे हुए हैं। पौड़ी गढ़वाल में अब तक 127 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। बीते बुधवार को पौड़ी से 1147 सैंपल जांच के लिए भेजे गए और बीते 24 घंटों में पौड़ी गढ़वाल के 1050 सैंपल नेगेटिव आए हैं तो वहीं 263 नए पॉजिटिव केस जिले में सामने आए हैं।