उत्तराखंड उत्तरकाशीtotal coronavirus patient treated in uttarakhand 6 may

गुड़ न्यूज: उत्तराखंड में अब तक 149489 लोगों ने कोरोना को हराया..आज 4548 लोगों ने जीती जंग

आज भले ही 8517 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 4548 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।

Coronavirus in uttarakhand: total coronavirus patient treated in uttarakhand 6 may
Image: total coronavirus patient treated in uttarakhand 6 may (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के लिए कोरोनावायरस के मोर्चे पर आज एक राहत भरी खबर सामने आई है। आज भले ही 8517 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 4548 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 149489 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यानी पूरे उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 62911 एक्टिव के बचे हुए हैं। बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा में 105, बागेश्वर में 0, चमोली में 5, चंपावत में 340, देहरादून में 1352, हरिद्वार में 503, नैनीताल में 850, पौड़ी में 95, पिथौरागढ़ में 117, रुद्रप्रयाग में 39, टिहरी में 67, उधमसिंहनगर में 833, उत्तरकाशी में 242 लोगों ने कोरोना को मात दी और घर लौटे। कुल मिलाकर आज 4548 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। उम्मीद करते हैं कि अब हर दिन ऐसे ही खबर सुनने को मिले। आगे देखिए कि उत्तराखंड के हर जिले से अब तक कितने मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

ये भी पढ़ें:

उत्तराखंड में 149489 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 3971 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 1796 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 4107 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 2546 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 52736 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 24675 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 19266 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 6198 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 3743 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 2751 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 5014 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 17962 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 4724 मरीज स्वस्थ हुए