उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand coronavirus latest update 7 may

उत्तराखंड में आज टूटे तमाम रिकॉर्ड, 9642 लोग पॉजिटिव...137 लोगों की मौत

उत्तराखंड में है आज 137 लोगों की मौत कोरोनावायरस की वजह से हुई है।

Uttarakhand coronavirus update: Uttarakhand coronavirus latest update 7 may
Image: Uttarakhand coronavirus latest update 7 may (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड से कोरोनावायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है। हर दिन कोरोनावायरस लगातार नए नए रिकॉर्ड बना रहा है। इस बीच एक दुखद खबर सामने आई है। उत्तराखंड में है आज 137 लोगों की मौत कोरोनावायरस की वजह से हुई है। आज उत्तराखंड में कुल मिलाकर 9642 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हुए हैं। यह अपने आप में नया रिकॉर्ड है। अब उत्तराखंड में अब तक 229993 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ चुकी है। इस वक्त उत्तराखंड में 67691 एक्टिव केस है।
यह भी पढ़ें - कोरोनोवायरस: उत्तराखंड से दुखद खबर..नहीं रहे पत्रकार राजेन्द्र जोशी
आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 365 ,बागेश्वर जिले से 117, चमोली जिले से 314, चंपावत जिले से 214, देहरादून जिले से 3989, हरिद्वार जिले से 768, नैनीताल जिले से 1342, पौड़ी गढ़वाल से 196, पिथौरागढ़ से 111 रुद्रप्रयाग से 94 टेहरी गढ़वाल से 325, उधम सिंह नगर से 1286 और उत्तरकाशी से 531 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं।

ये भी पढ़ें:

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 27208 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 6668
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 3159
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 6663
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 4784
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 81590
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 37403
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 28208
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11043
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 5365
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 4106
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 8927
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 25114
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 6963