उत्तराखंड चमोलीRishikesh-Karnprayag Rail Line Worker Coronavirus Positive

उत्तराखंड से बड़ी खबर..ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन में लगे 75 कार्मिक कोरोना पॉजिटिव

गोचर के भटनगर में अब तक दो कंपनियों के परिसर को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर

Rishikesh Karanprayag Rail Line Coronavirus: Rishikesh-Karnprayag Rail Line Worker Coronavirus Positive
Image: Rishikesh-Karnprayag Rail Line Worker Coronavirus Positive (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। यह बात आप जानते ही होंगे एक ही उत्तराखंड में चार धाम रेल परियोजना का काम लगातार जारी है। इस भी जो ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण में लगी कंपनियों के श्रमिक लगातार कोरोनावायरस संक्रमित हो रहे हैं। खबर चमोली जिले से है जहां गोचर के भटनगर में अब तक दो कंपनियों के परिसर को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। कर्णप्रयाग के एसडीएम वैभव गुप्ता ने मीडिया को कुछ जानकारी दी है। उनका कहना है कि रेल लाइन का निर्माण कर रहे मेघा कंस्ट्रक्शन के 40 श्रमिकों की रिपोर्ट कोरोनावायरस पॉजिटिव आई है। इस वजह से मेघा कंपनी का परिसर कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है। यहां आवाजाही पूरी तरह से ठप कर दी गई है आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की जा रही है। रेलवे लाइन के निर्माण में एक अन्य कंपनी के कार्मिक कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले थे। जी हां डीबीएल कंपनी के भी 35 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। उसे भी पहले ही कंटेनमेंट जोन बना दिया गया था। रेल लाइन में लगे कार्मिकों के लगातार पॉजिटिव आने से आसपास के गांव में दहशत फैल गई है।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: DM मयूर दीक्षित की सराहनीय पहल..कोरोना की रफ्तार थामेगा डोर टू डोर सर्वे