उत्तराखंड देहरादूनSushil kumar location found in uttarakhand

उत्तराखंड में मिली ओलंपियन सुशील कुमार की लोकेशन..हत्या के आरोप के बाद दिल्ली से फरार

सागर धनखड़ हत्याकांड के आरोपी सुशील कुमार की तलाश जारी, उत्तराखंड में छिपे होने की सूचना

Uttarakhand sushil Kumar: Sushil kumar location found in uttarakhand
Image: Sushil kumar location found in uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: मंगलवार को दिल्ली के मॉडल टाउन में कुछ पहलवानों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में पांच पहलवान गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनमें से एक पहलवान सागर धनखड़ की बाद में मौत हो गई, बाकी चार की हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब पुलिस को दी गई शिकायत में आरोपियों के तौर पर ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार का नाम आया। अब पुलिस सुशील कुमार को जगह-जगह तलाश रही है। इस बीच खबर मिली है कि आरोपी सुशील कुमार किसी तरह दिल्ली से बचकर उत्तराखंड पहुंच गया है। हालांकि डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि आरोपी सुशील कुमार के उत्तराखंड में छिपे होने के अभी तक कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। दिल्ली पुलिस ने अब तक उनसे किसी तरह की मदद भी नहीं मांगी है। अगर दिल्ली पुलिस संपर्क करती है, तो उत्तराखंड पुलिस हरसंभव सहयोग करेगी।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - ऋषिकेश AIIMS में कोरोना ब्लास्ट..110 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी मिले पॉजिटिव
आपको बता दें कि मंगलवार देर रात छत्रसाल स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय पहलवान सागर धनखड़ की हत्या कर दी गई थी। सागर हरियाणा के रोहतक का रहने वाला था। घटना में करीब 20 लोगों के शामिल होने की बात पता चली है। आरोपियों में ओलंपियन सुशील कुमार का नाम भी शामिल है। दिल्ली पुलिस को सूचना मिली है कि सुशील कुमार उत्तराखंड में छिपा हुआ है, हालांकि डीजीपी अशोक कुमार ने इससे इनकार किया है। वैसे ये पहला मामला नहीं है जब सुशील कुमार पर हत्या जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। कई साल पहले उन पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहलवान प्रवीण को पीटने का आरोप लगा था। इससे पहले सुशील कुमार की सुंदर भाटी, काला जठेड़ी व लारेंस बिश्नोई जैसे बड़े गैंगस्टर से सांठगांठ की बात भी सामने आ चुकी है। अब सुशील कुमार के उत्तराखंड में छिपे होने की सूचना पर दिल्ली पुलिस की चार टीमें सुशील और उनके करीबियों को ढूंढने में लगी हुई हैं।